scriptमप्र में निकली VACANCY, ऐसे करें एप्लाई | MP Government JOBS VACANCY | Patrika News
भोपाल

मप्र में निकली VACANCY, ऐसे करें एप्लाई

सरकार ने 2208 पदों के लिए 5 अप्रैल 2015 को परीक्षा कराई थी। तब से अभ्यर्थी भर्ती का इंतजार कर रहे थे। पर फिलहाल केवल 595 पदों पर ही भर्ती की जाएगी। 

भोपालDec 31, 2016 / 05:00 pm

sanjana kumar

mp set

mp set

भोपाल। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अब मप्र सरकार जल्द ही लेखापालों की भर्ती करने की तैयारी कर रही है। 595 लेखापालों की भर्ती के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने काउंसलिंग की तारीख घोषित कर दी है। 

ये अभ्यर्थी 3 जनवरी से 3 फरवरी तक ऑनलाइन पंजीयन करा सकेंगे। इसी दौरान अभ्यर्थियों की पदस्थापना की जाएगी। ज्ञात हो कि सरकार ने 2208 पदों के लिए 5 अप्रैल 2015 को परीक्षा कराई थी। तब से अभ्यर्थी भर्ती का इंतजार कर रहे थे। पर फिलहाल केवल 595 पदों पर ही भर्ती की जाएगी। प्रदेश सरकार ने इस संदर्भ का एक काउंसलिंग विज्ञापन शुक्रवार को जारी कर दिया। 

ये लेखापाल राज्य शिक्षा केंद्र, जिला शिक्षा केंद्र और विकास खंड स्रोत समन्वयक मुख्यालय में काम करेंगे। पहले स्कूलों के लिए भी भर्ती की जा रही थी। काउंसलिंग चरणबद्ध की जाएगी और पहले चरण में 1190 अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।


परीक्षा में शामिल हुए थे हजारों अभ्यर्थी

लेखापाल की इस परीक्षा में 38,684 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें अनारक्षित वर्ग के 15,020, अजा के 5,443, अजजा 2,468 और पिछड़ा वर्ग के 15,753 अभ्यर्थी थे। परीक्षा के लिए अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को 770 और आरक्षित वर्ग को 420 फीस चुकानी पड़ी। इस हिसाब से 2 करोड़ 19 लाख 24 हजार 280 रुपए पीईबी को मिल गए, जबकि अभ्यर्थी नौकरी के लिए परेशान हैं।

Hindi News / Bhopal / मप्र में निकली VACANCY, ऐसे करें एप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो