scriptपचमढ़ी की वादियों में पहुंचे MP के CM, लेंगे कई महत्वपूर्ण फैसले | mp - cm shivraj singh chauhan reached pachmarhi for cabinet reshuffle | Patrika News
भोपाल

पचमढ़ी की वादियों में पहुंचे MP के CM, लेंगे कई महत्वपूर्ण फैसले

एकांतवास के बाद होंगे बड़े फैसले, बहुप्रतिक्षित प्रशासनिक सर्जरी भी होगी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ दो दिनों के लिए पचमढ़ी का वादियों में पहुंचे।

भोपालAug 16, 2016 / 04:15 pm

Manish Gite

cm shivraj singh

cm shivraj singh


भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिन के लिए पचमढ़ी की वादियों में पहुंच गए हैं। इस दौरान IAS और IPS अफसरों के तबादले समेत कैबिनेट विस्तार जैसे फैसले लिए जा सकते हैं। CM के छुट्टी से लौटने के बाद राजधानी में बहुप्रतिक्षित प्रशासनिक सर्जरी जैसे फैसलों पर मुहर लग सकती है। सीएम के अचानक पचमढ़ी पहुंचने से प्रशासनिक हलकों में गहमागहमी बढ़ गई है। CM बुधवार को राजधानी लौट आएंगे।

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री सोमवार रात पचमढ़ी रवाना हो गए थे। रात में ही वे पचमढ़ी पहुंचे। मुख्यमंत्री के अचानक पचमढ़ी आने की सूचना से प्रशासन हरकत में आ गया। आनन-फानन में तैयारियां शुरू की गई। बताया जाता है कि सीएम यहां एक धार्मिक आयोजन में भी शामिल होने आए हैं। पत्रिका से संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि ‘कुछ खास नहीं, बस पचमढ़ी खास है।’


पचमढ़ी की सबसे ऊंची पहाड़ी पर की चढ़ाई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार सुबह पचमढ़ी में बड़ा महादेव मंदिर में परिवार समेत दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने MP की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ पर भी चढ़ाई की। उन्होंने यहां ट्रैकिंग भी की और परिवार के साथ समय बिताया।


पिपरिया में थोड़ी देर रुके
मुख्यमंत्री मंगलवार रात एक बजे पिपरिया के टूरिस्ट कैफे में 10 मिनिट के लिए रुके थे। उनके साथ पत्नी साधना सिंह भी थी। करीब एक दर्जन वाहनों के काफिले में वे यहां पहुंचे थे।


हेलीपेड से हुए रवाना
पिपरिया के आरएनए स्कूल में आपातकालीन हेलीपैड बनाया गया था। मौसम खराब होने के लिए उन्होंने पिपरिया से उड़ान भरी। वे रात में ही पचमढ़ी पहुंच गए और वीआईपी गेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं।

Hindi News / Bhopal / पचमढ़ी की वादियों में पहुंचे MP के CM, लेंगे कई महत्वपूर्ण फैसले

ट्रेंडिंग वीडियो