script#कैशलेस: MP में बदले जाएंगे 12 करोड़ ATM कार्ड, आप आज ही जाएं बैंक | MP: 12 crore ATM card to be change for cashless system | Patrika News
भोपाल

#कैशलेस: MP में बदले जाएंगे 12 करोड़ ATM कार्ड, आप आज ही जाएं बैंक

1.67 करोड़ जन-धन के रूपे कार्ड ये भी बदले जा सकते हैं, नए कार्ड के बदलाव के बाद स्वैपिंग मशीन में कार्ड स्वैप करने की बजाय इंसर्ट कर भुगतान करना होगा।

भोपालDec 09, 2016 / 09:30 am

Anwar Khan

ATM

ATM

देवेंद्र शर्मा @ भोपाल। नोटबंदी के बाद केंद्र व राज्य सरकारें कैशलेस ट्रंाजेक्शन पर जोर दे रही हैं। ऐसे में जो डेबिट या क्रेडिट कार्ड अभी चलन में हैं, उनकी सुरक्षा व क्षमता को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे। पर, इन सवालों का अब जवाब मिल गया है। राज्यभर में विभिन्न बैंकों द्वारा करीब 12 करोड़ एटीएम कार्ड बनाए गए हैं, अब ये सभी कार्ड बदले जाएंगे। प्रायोगिक तौर पर ये बदलाव शुरू हो चुका है और जल्द ही आपको भी एटीएम बदलने के लिए बैंक से मैसेज आ सकता है। नए कार्ड के बदलाव के बाद स्वैपिंग मशीन में कार्ड स्वैप करने की बजाय इंसर्ट कर भुगतान करना होगा।




बदलाव से फायदा
ये बदलाव कार्ड में एक माइक्रो चीप के तौर पर रहेगा। अब तक कार्ड का जो डाटा ब्लैक स्ट्रीप में होता था वह अब चीप में होगा। बैंकों का दावा है कि इससे कोई कार्ड का क्लोन नहीं बना पाएगा। एेसे में आप कार्ड की स्वैपिंग कर खरीदारी पूरी निश्ंिचतता से कर पाएंगे।





50 लाख में काम शुरू
प्रदेश की लीड बैंक के तौर पर काम कर रही सेंट्रल बैंक खुद ने अपने 50 लाख कार्ड बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसबीआई से लेकर तमाम बैंक अब नए कार्ड चीप वाले ही दे रहे हैं। हालांकि प्लास्टिक करेंसी बदलाव करने किसी को बैंकों की लाइन में लगने की जरूरत नहीं रहेगी। 




ऐसे पहुंचेंगे आप तक
बैंकें जल्द ही आपके पते पर इन कार्ड को भेजने की कवायद शुरू करेगी। कार्ड पोस्ट ऑफिस के माध्यम से घर पर नहीं पहुंचते हैं तो आप इसे बैंक जाकर भी ले सकते हैं। आपका नया कार्ड जारी करने के बाद बैंक आपको एसएमएस से सूचना भी देगी और पुराने कार्ड के खत्म होने की समयसीमा भी तय कर देगी। पुराना कार्ड काम करना बंद कर देगा।




इनका कहना है…
स्ट्रीप वाले कार्ड बदले जा रहे हैं। मेरा खुद का कार्ड बिना किसी आवेदन के मेरे घर पर आ गया। इसमें चीफ लगी है और कोई इसका क्लोन नहीं बना सकता। यह अधिक सुरक्षित रहेगा। सभी कार्ड बदलने की कवायद शुरू कर दी गई है।
– अजय व्यास, अध्यक्ष, स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी व फिल्ड महाप्रबंधक सेंट्रल बैंक

Hindi News / Bhopal / #कैशलेस: MP में बदले जाएंगे 12 करोड़ ATM कार्ड, आप आज ही जाएं बैंक

ट्रेंडिंग वीडियो