भोपाल. किसी बच्चे को यू हीं घूमता हुआ देखकर दिल से आवाज आए कि इसे तो स्कूल जाना चाहिए तो यह काम आप स्कूल शिक्षा विभाग के मोटिवेटर बनकर कर सकते हैं। प्रत्येक बच्चे का स्कूल में दाखिला कराने के अभियान में स्कूल शिक्षा विभाग आमजन को भी जोड़ रहा है। इच्छुक लोगों को मोटिवेटर के तौर पर जोड़ा जाएगा। इच्छुक व्यक्ति विभाग में पंजीकरण कराकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है। 10 से अधिक बच्चों को शासकीय विद्यालय में दाखिला कराने वाले मोटिवेटर को विभाग 15 अगस्त के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। मोटिवेटर बनने के लिए सेवानिवृत्त लोगों के साथ-साथ प्रोफेशनल्स, गृहणियां, विद्यार्थी, एनजीओ, निजी प्रतिष्ठान तथा कारपोरेट आफिस भी शामिल हो सकते हैं।
दाखिले के साथ ही पढ़ाने में सहयोग
बच्चों के विद्यालयों में दाखिले से लेकर उन्हें पढ़ाने तक में मोटिवेटर सहयोग कर सकते हैं। कक्षा एक से 8 तक के बच्चों को कहानी लेख पढऩे में सहयोग, कहानी, भाषण पढऩे एवं खेलकूद की गतिविधियों में शामिल कराने के लिए सहयोग किया जा सकता है।
वेबसाइट से भी हो सकता पंजीकरण
शिक्षा विभाग ने स्कूल चले हम अभियान के तहत अलग से 222. ह्यष्द्धशशद्यष्द्धड्डद्यद्ग4द्धह्वद्व.द्वश्च.द्दश1 पर भी पंजीकरण कराया जा सकता है। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 0755-2570000 भी शुरू किया जा रहा है। इस पर मिस कॉल देकर भी पंजीकरण करा सकते हैं।
इनका कहना है…
समाज के लिए कुछ करने की भावना रखने वाले लोगों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने यह योजना प्रारंभ की है। मोटिवेटर बनकर बच्चों के स्कूल में शत-प्रतिशत दाखिले और उनकी शिक्षा में सहयोग किया जा सकता है। उत्कृष्ट कार्य करने वालों को विभाग प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित करेगा।
-धर्मेंद्र शर्मा, जिला शिक्षाधिकारी, भोपाल
Hindi News / Bhopal / यदि आप पेरेंट्स हैं तो आपको भी आ सकता है मिस कॉल, जानें क्यों…