scriptVIDEO: प्रेमियों को मिेलेगा खास मौका, जानें क्या है बात | Latest News of Fortune in Hindi | Patrika News
भोपाल

VIDEO: प्रेमियों को मिेलेगा खास मौका, जानें क्या है बात

पं. शर्मा के मुताबिक प्रेम करने वालों के लिए खास योग अगले माह से आने वाला है। इस वर्ष का राजा शुक्र और मंत्री बुध होने से प्रेम करने वालों के रिश्ते आसानी से बन गए हैं।

भोपालMar 14, 2016 / 01:11 pm

Manish Gite

Horoscope

Horoscope

भोपाल के पं. जगदीश शर्मा बता रहे हैं कि आने वाला समय युवा वर्ग को क्या देने वाला है। प्रेमियों के लिए अच्छा समय आ रहा है,जिनके विवाह नहीं हुए हैं, उनके विवाह की तैयारी शुरू होने वाली है। वहीं जिनके प्रेम में खटास आ गई है, वे दोबारा उसी ऊर्जा के साथ प्रेम और पर्यटन में समय बिताएंगे।

पं. शर्मा के मुताबिक प्रेम करने वालों के लिए खास योग अगले माह से आने वाला है। इस वर्ष का राजा शुक्र और मंत्री बुध होने से प्रेम करने वालों के रिश्ते आसानी से बन गए हैं।

जिनके विवाह में देरी हो रही है, वे भी इस साल एंगेज हो जाएंगे, वहीं जिनके रिश्तों में खटास है, वे भी एक-दूसरे की तरफ आकर्षित होने लगेंगे। उनके विवाह हो सकते हैं। जिन रिश्तों में दरार हैं वे फिर करीब आ सकते हैं। जिनके रिश्ते की बात चल रही है, उनका रिश्ता नए साल में पक्का हो जाएगा। 

युवाओं के लिए अगला साल मौजमस्ती के साथ कटने वाला है। भ्रमणशील लोगों को भी यह साल काफी घुमाने फिराने वाला हो सकता है।


वीडियों में देखें युवा वर्ग के लिए कैसे गुजरेंगे अगले 9 माह

Hindi News / Bhopal / VIDEO: प्रेमियों को मिेलेगा खास मौका, जानें क्या है बात

ट्रेंडिंग वीडियो