scriptशादी में हो रही है देरी तो आपको करना चाहिए यह उपाय | Jaldi Shadi Ke Upay in Hindi | Patrika News
भोपाल

शादी में हो रही है देरी तो आपको करना चाहिए यह उपाय

यदि किसी की शादी में देरी हो रही है तो ब्रहस्पति के उपाय करना जरूरी है। कई बार कुंडली में बहुत सारे ग्रहों के कारण परेशानी आती है। भोपाल के ज्योतिषी से जानिए गुरु के उपाय…।

भोपालJan 12, 2017 / 09:25 am

Manish Gite

Newly Married Couple

Newly Married Couple


यदि किसी की शादी में देरी हो रही है तो ब्रहस्पति के उपाय करना जरूरी है। कई बार कुंडली में बहुत सारे ग्रहों के कारण परेशानी आती है। इसके अलावा यदि ब्रहस्पति को बल मिलेगा तो वे आपके सारे मांगलिक कार्य व्यवस्थित ठंग से पूरा करा देंगे। भोपाल के ज्योतिषी पं. जगदीश शर्मा बता रहे हैं गुरु के यह उपाय जो आपका विवाह में आने वाली हर बाधा को दूर कर देंगे…।

इन उपायों से जल्द होगी शादी
1.नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाकर स्नान करें तो विवाहयोग्य युवक और युवतियों के विवाह जल्द हो जाते हैं।
2. विवाह योग्य युवक और युवतियों को एकदम नए कपड़े अपने पास रखने चाहिए। 
3. तीन गुरुवार तक लगातार शाम को पांच प्रकार के मीठे व्यंजन, हरी इलायची की जोड़ी के साथ केले के पेड़ को जल चढ़ाना चाहिए, साथ ही शुद्ध घी का दिया जलाना चाहिए। इससे भी जल्द शादी के योग बन जाते हैं।
4. इस दिन गौमाता को हरा चारा खिलाना चाहिए।
5. शादी होने तक हर सोमवार को साढ़े बारह सौ ग्राम पीली दाल और सवा लीटर कच्चा दूध दान करना चाहिए।
6. किसी रिश्तेदार की लड़की की शादी में जाएं तो मेहंदी की रस्म में जरूर शामिल होना चाहिए। खासकर लड़कियों को दुल्हन के हाथों से थोड़ी-सी मेहंदी लगवा लेना चाहिए। यह बेहद शुभ माना गया है। इससे जल्द विवाह हो जाता है।
7. विवाह योग्य युवक-युवतियों के बिस्तर के नीचे स्क्रैप या लोहे की रॉड नहीं रखी जाना चाहिए।
8. यदि रिश्ते के लिए युवक-युवतियों को मिलाया जाए तो दक्षिण दिशा का सामना करते हुए बैठना चाहिए।
9. गुरुवार के दिन गुरु की पूजा और व्रत करने से विवाह बंधन की ओर मार्ग प्रशस्त होने लगता है।
10.गुरुवार के दिन केले के वृक्ष की पूजा करना चाहिए। लेकिन, केले को खान नहीं चाहिए। ऐसा करने पर कुछ ही हफ्तों में आपका रिश्ता बन जाएगा।
11. जब लड़के वाले लड़की को देखने आए तो कन्या को लाल रंग के कपड़े पहनाएंगे तो बात सकारात्मक रूप से आगे बढ़ने लगेगी।
12.पूर्णिमा की एक रात को बरगद के पेड़ के चारों तरफ108 चक्कर लगाने से शादी की सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं।
13. लड़की शुक्रवार को सफेद और गुरुवार को पीले कपड़े पहने तो शादी की बात बनने के बेहतर माना जाता है। इससे शादी में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं। मात्र एक माह तक ऐसा करके देखें।
14.रामचरित मानस का रोज पाठ करें। खासकर बालकांड में शिव और पार्वती के विवाह से संबंधित अध्याय पढ़ने से विवाह की बाधाएं दूर हो जाएंगी।
15.ब्रहस्पतिवार के दिन गाय को गेहूं के आटे से बनी दो रोटी गुड़ के साथ अपने हाथों से खिलाने से शादी जल्द हो जाती है।
16. ऊं नमः शिवाय का जाप हर सोमवार को करना चाहिए और शिवलिंग पर जल्द चढ़ाना चाहिए। इससे विवाह योग्य युवक-युवतियों पर शिव की कृपा हो जाती है।
17.हर रोज 108 बार ऊं नमः शिवाय का जाप रुद्राक्ष की माला से करें तो शादी में आने वाली हर बाधा दूर हो जाती है।
18. शिव-पार्वती की हर रोज पूजा करने और उन्हें बेल पत्र, कच्चा दूध चढ़ाने, चावल के दाने और सिंदूर चढ़ाने से विवाह के रास्ते जल्द खुल जाते हैं।

Hindi News / Bhopal / शादी में हो रही है देरी तो आपको करना चाहिए यह उपाय

ट्रेंडिंग वीडियो