scriptपत्नी संग हनीमून से लौटा,  दिल नहीं भरा तो दूसरे दिन उम्रदराज प्रेमिका संग भागा | Jablpur Lovers Caught In Kanyakumari | Patrika News
भोपाल

पत्नी संग हनीमून से लौटा,  दिल नहीं भरा तो दूसरे दिन उम्रदराज प्रेमिका संग भागा

ये दोनों कन्याकुमारी भागे थे और वहीँ रहने की पलानिंग कर रहे थे। इससे पहले निर्मित जैन अपनी पत्नी संग हनीमून मनाकर लौटा था, लेकिन इतने में उसका दिल नही भरा और वह अपने से 16 साल ज्यादे प्रेमिका के संग कन्याकुमारी भाग गए थे।

भोपालJun 20, 2016 / 06:01 pm

नितेश तिवारी

jablpur Lovers,Caught In Kanyakumari,nirmit jain,h

jablpur Lovers,Caught In Kanyakumari,nirmit jain,heer,lovers,love case,bhopal,jablpur,madhya pradesh

पत्नी संग निर्मित जैन

भोपाल/जबलपुर। एक लव ट्रायंगल केस में हाई प्रोफाइल परिवार से ताल्लुक रखने वाले निर्मित जैन और उसकी प्रेमिका हीर शिवदासानी (42) का पता पुलिस को चल गया है। ये दोनों कन्याकुमारी भागे थे और वहीँ रहने की पलानिंग कर रहे थे। 


इससे पहले निर्मित जैन अपनी पत्नी संग हनीमून मनाकर लौटा था, लेकिन इतने में उसका दिल नही भरा और वह अपने से 16 साल ज्यादे प्रेमिका के संग कन्याकुमारी भाग गए थे। लेकिन पुलिस सोमवार शाम निर्मित को लेकर जबलपुर पहुंच जाएगी। जबकि उसकी प्रेमिका को पुलिस ने उसके भाई के साथ मुंबई के लिए भेज दिया है। घटना जबलपुर के गोरखपुर क्षेत्र की है।

-दोनों की लोकेशन का पता एक फोन कॉल से चला था।
-पुलिस को बताए अनुसार दोनों कन्याकुमारी बसना चाहते थे। 
-वे कन्याकुमारी में ही बिजनेस करना चाहते थे। 
-उसके लिए उन्होंने बाकायदा दुकान भी देख ली थी। 
-निर्मित और हीर के बीच कई साल से प्रेम संबंध चल रहे थे।
-मां का हालचाल जानने के लिए निर्मित ने किया था दोस्त को कॉल किया।
-जिससे की वो पकड़ में आ गया।
-उसने अपने मोबाइल की नई सिम ले ली थी।
-उस नंबर का पता पुलिस को निर्मित के दोस्त से चल गया था।
-पुलिस को इसी आधार पर उनकी लोकेशन का पता चला था।
-पुलिस के मुताबिक निर्मित को अब अपने परिवार और पत्नी के सामने जाने में शर्म आ रही है।
-उसके प्रेमिका हीर की 13 साल की बेटी है।
-वह हनीमून मनाने के दो दिन बाद ही अपने प्रेमिका संग भगा गया।

विक्रांत पाटिल एएसपी कन्याकुमारी ने बताया कि निर्मित को कन्याकुमारी पुलिस ने जबलपुर पुलिस के हवाले कर दिया है। इससे पहले उसकी प्रेमिका को भी उसके घर वालों के हवाले कर दिया गया था।



Hindi News / Bhopal / पत्नी संग हनीमून से लौटा,  दिल नहीं भरा तो दूसरे दिन उम्रदराज प्रेमिका संग भागा

ट्रेंडिंग वीडियो