scriptशहीद बेटे की आखिरी निशानी देख रो पड़ी ये मां, आर्मी ने दी सबसे बड़ी खुशी | indian army give kirti chakra to martyrs dewasheesh's mother | Patrika News
भोपाल

शहीद बेटे की आखिरी निशानी देख रो पड़ी ये मां, आर्मी ने दी सबसे बड़ी खुशी

देवाशीष की मां निर्मला ने mp.patrika.com को बताया कि राष्ट्रपति ने बेटे की बहादुरी के लिए उसे कीर्ति चक्र से सम्मानित किया था।

भोपालDec 10, 2016 / 01:53 pm

Anwar Khan

 indian army, caption dewasheesh sharma, nirmala s

indian army, caption dewasheesh sharma, nirmala sharma, kirti chakra, shaurya smarak, shaurya smarak bhopal

भोपाल। 1994 में आतंकवादियों के खिलाफ छेड़े गए इंडियन आर्मी के एक बेहद गुप्त मिशन ‘ऑपरेशन रक्षक’ में शहीद हुए कैप्टन देवाशीष शर्मा की आत्मा आज बेहद खुश होगी। आज देवाशीष की मां की आंखों से खुशी के आंसू निकल रहे हैं। ये खुशी इतनी बड़ी है कि बेटे को खोने का गम मां की पलकों तले कहीं छिप गया है। दरअसल देवाशीष की मां निर्मला शर्मा को ये खुशी दी है इंडियन आर्मी ने। आइए हम बताते हैं क्या है पूरा मामला….



 caption dewasheesh sharma


मैडल हो गया था चोरी, टूट गया था मां का मन
देवाशीष की मां निर्मला ने mp.patrika.com को बताया कि राष्ट्रपति ने बेटे की बहादुरी के लिए उसे कीर्ति चक्र से सम्मानित किया था। ये बहादुरी मैडल उनके घर से अक्टूबर 2014 को चोरी हो गए थे। उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया, पर दो साल बीतने के बाद भी मैडल का कहीं पता नहीं चला। थक हारकर उन्होंने भारतीय सेना को अपनी आपबीती लिखकर भेजी। सेना ने मामले को गंभीरता से लिया और कीर्ति चक्र की प्रतिकृति उन्हें भेज दी।



indian army

बेटे की आखिरी निशानी 
इंडियन आर्मी के ब्रिगेडियर आर विनायक निर्मला शर्मा के भोपाल में शाहपुरा स्थित घर पर पहुंचे। उन्होंने पूरे सम्मान के साथ कीर्ति चक्र की प्रतिकृति निर्मला को सौंपी। आपको बता दें कि इंडियन आर्मी ने निर्मला को ये खुशी बेटे की शहादत के दिन ही दी। देवाशीष का 10 दिसंबर 1994 को ही ऑपरेशन रक्षक के दौरान निधन हो गया था और 10 दिसंबर 2016 को सेना ने कीर्ति चक्र निर्मला को सौंपा।

Hindi News / Bhopal / शहीद बेटे की आखिरी निशानी देख रो पड़ी ये मां, आर्मी ने दी सबसे बड़ी खुशी

ट्रेंडिंग वीडियो