scriptपोस्टपेड या प्रीपेड, जानिए कौन-सी जियो सिम हैं आपके मोबाइल में | if have reliance jio sim you must read this as you may get bill soon | Patrika News
भोपाल

पोस्टपेड या प्रीपेड, जानिए कौन-सी जियो सिम हैं आपके मोबाइल में

जियो यूजर्स फ्री डेटा और कॉलिंग के लिए अभी ऑफर का इस्तेमाल कर रहे हैं, ऑफर खत्म होने से पहले ही आप सिम को बंद करवा सकते हैं या फिर से पोस्टपेड से प्रीपेड में बदलवा सकते हैं।

भोपालJan 10, 2017 / 04:15 pm

Manish Gite

Reliance Jio

Reliance Jio

भोपाल। मध्यप्रदेश में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ते-बढ़ते दो करोड़ के पार हो गई है। यहां रोज ही जियो की सिम लेने वालों की होड़ लगी है। पहले 31 दिसंबर तक के लिए फ्री सेवा को बढ़ाकर 31 मार्च करने के बाद से जियो सिम लेने वालों की संख्या बढ़ गई है। हालांकि, इसमें एक पेंच भी फंसा हुआ है। फ्री सिम की होड़ में आम उपभोक्ताओं को ये पता ही नहीं चला कि उन्होंने अपने नाम पर पोस्टपेड सिम ली है या प्री पेड सिम। 


मध्य प्रदेश में भी जियो के उपभोक्ता रोज ही बढ़ रहे हैं। हर दिन जियो सिम ले रहे हैं। मध्यप्रदेश में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या दो करोड़ के पार हो गई है। इसके अलावा भोपाल जिले में 21 लाख मोबाइल उपभोक्ता हैं, जो अन्य कंपनियों के हैं।

mp.patrika.com आपको बताने जा रहा है कि पोस्टपेड सिम लेने वाले उपभोक्ताओं को 31 मार्च के बाद बिल भेजे जाने की तैयारी है। इसलिए आपको यह जान लेना जरूरी है कि आपकी सिम पोस्टपेड है या प्रीपेड। आइए जानते हैं किसे मिलेगा बिल और किसे मिलेगी छूट।



my jio ऐप पर जाएं
आपकी जियो सिम पोस्टपेड है या प्रीपेड, इसका पता लगाने के लिए पहले my jio एप का इस्तेमाल करें। उपभोक्ता माय जियो विकल्प के सामने ओपन पर क्लिक करें।
reliance jio


तब नई स्क्रीन खुलेगी
open पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर नई स्क्रीन खुल जाएगी। जिस पर Welcome to your digital life लिखा होगा। इसी के नीचे Skip Sign In पर आपको क्लिक करना होगा।

reliance jio


ऐसे पहचानें प्रीपेड सिम
नई स्क्रीन खुलने पर माय जियो लिखा होगा और उसके नीचे बैलेंस बताया जाएगा। आपका बैलेंस 0.0 दिखाया जाएगा। यदि फोन में Balance लिखा आता है तो इसका मतलब है कि आपका सिम प्रीपेड है।
reliance jio


ऐसे पहचानें पोस्टपेड
यदि आपके मोबाइल स्क्रीन पर बैलेंस की जगह Unbilled Amount लिखा हुआ आता है तो आप समझ लीजिए कि आपका फोन पोस्टपेड है। इसका बिल आपको भरना ही होगा।

reliance jio

भारीभरकम बिल से बचने के लिए यह करें
1. फ्री आफर खत्म होने से पहले ही आप सिम को बंद करवा सकते हैं या फिर से पोस्टपेड से प्रीपेड में बदलवा सकते हैं।


MP में दो करोड़ मोबाइल यूजर्स
आंकड़े के मुताबिक अब तक जियो के पांच करोड़ उपभोक्ता हो गए हैं। हर दिन छह लाख लोग रिलायंस की जियो सिम ले रहे हैं। मध्यप्रदेश में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या दो करोड़ के पार हो गई है। इसके अलावा भोपाल जिले में 21 लाख मोबाइल उपभोक्ता हैं, जो अन्य कंपनियों के हैं।


हमें जियो के एग्जीक्यूटिव ने जो सिम दी है उसके बारे में नहीं बताया कि सिम प्रीपेड है या पोस्ट पेड। उन्होंने यह कहकर ही सिम दी थी कि फ्री ऑफर खत्म होने के पहले अपना नंबर प्रीपेड करवा लीजिएगा।
-आशीष जैन, ट्रेवल एजेंट, भोपाल


दस नंबर मार्केट के व्यापारी संजय विजयवर्गीय का इस पर कहना है कि एक आधार कार्ड पर 8 सिम दी जा रही थी, इसलिए हमने भी चार सिम परिवार के लिए ले ली। बाद में पता चला कि वे पोस्टपेड सिम हैं। फिर भी एक31 मार्च के पहले प्रीपेड करवा लेंगे।


क्या कहते हैं रिलायंस के स्पोक्सपर्सन
रिलायंस के स्पोक्सपर्सन ने इस बात की पुष्टि की है कि अप्रैल के बाद पोस्टपेड सिम धारकों को बिल का भुगतान करना होगा, लेकिन इससे पहले ही कंपनी मार्च फर्स्ट वीक से उपभोक्ताओं को इसके बारे में अलर्ट मैसेज जारी करेगी। कंपनी के स्पोक्सपर्सन ने ये भी कहा कि उपभोक्ताओं को इससे कोई दिक्कतें नहीं आएंगी। इसके तहत सेवाएं जारी रखने के लिए उपभोक्ताओं को जियो द्वारा जारी किये गए 8 प्लान में से कोई सा भी एक प्लान सब्सक्राइब करना होगा। जियो का ‘हैप्पी न्यू ईयर’ ऑफर 31 मार्च तक जारी रहेगा।

Hindi News / Bhopal / पोस्टपेड या प्रीपेड, जानिए कौन-सी जियो सिम हैं आपके मोबाइल में

ट्रेंडिंग वीडियो