डेमो फोटो
भोपाल. डीबी सिटी, शहर का सबसे बड़ा और महंगा शॉपिंग सेंटर… जाने-माने ब्रांड के शोरूम… हर वक्त हाईप्रोफाइल लोगों का जमावड़ा। बावजूद यहां हुई घटना ने इस बाजार की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान लगा दिया।
शुक्रवार को यहां खरीदारी करने आई आईएएस अफसर की बेटी का एक कर्मचारी ने वीडियो बनाने की कोशिश की। हालांकि उसकी सजगता से आरोपी के मंसूबे पूरे नहीं हुए। सूचना मिलने पर एमपी नगर पुलिस मॉल पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
फर्श पर मोबाइल पड़ा देख हुआ संदेह
पुलिस के अनुसार युवती शुक्रवार दोपहर ग्राउंड फ्लोर पर स्थित यूनाइटेड कलर्स ऑफ बेनेटन(यूसीबी) शोरूम पर कपड़े खरीदने पहुंची थी। कपड़े पसंद करने के बाद वह चेंजिंग रूम में गई। यहां फर्श पर मोबाइल पड़ा देख उसे संदेह हुआ। वह तुरंत बाहर आ गई और शोर मचाकर सभी को बुला लिया।
राज खुलते देख आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने दबोच लिया और जमकर धुनाई कर दी। युवती ने फोन कर अपने आईएएस पिता को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस बल मॉल पहुंचा और कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया।
दरवाजे के नीचे से मोबाइल डालकर वीडियो रिकॉर्डिंग चालू कर दी
आरोपी ने योगेन्द्र रघु (22) पिता बालाराम निवासी रजवाड़ा, बरेली बताया है। उसने युवती के चेंजिंग रूम में जाने के बाद दरवाजे के नीचे से मोबाइल डालकर वीडियो रिकॉर्डिंग चालू कर दी थी। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आईपीसी की धारा 354 सी व 509 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को संदेह है कि आरोपी ने पहले भी ऐसी हरकत की होगी।
भोपाल के डीबी मॉल में वीडियो बनाने वाला आरोपी
निजी पलों पर नजर
14 दिसंबर 2014 : रायसेन जिले के बिनेका गांव के समीप पेट्रोल पंप के लेडीज टॉयलेट में खुफिया कैमरा लगा मिला था। भोपाल निवासी छात्रा ने जब पेट्रोल पंप संचालक की इस करतूत को पकड़ा तो कैमरा कम्प्यूटर से लाइव जुडा मिला। छात्रा की अश्लील क्लिप बन चुकी थी। पुलिस ने कम्प्यूटर से करीब 62 लड़कियों की अश्लील वीडियो जब्त की थी।
जनवरी-2015 : एमपी नगर स्थित एक शॉपिंग मॉल में कोलार निवासी भाजपा नेता की बेटी का चेंजिंग रूम में खुफिया कैमरे से वीडियो बना लिया गया था। ब्लैकमेल करने पर युवती ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। आरोपी रसूखदार होने के चलते मामला समझौता कर दबा दिया गया।
Hindi News / Bhopal / चेंजिंग रूम में IAS की बेटी बदल रही थी कपड़े, दरवाजे के नीचे से बन रहा था VIDEO