गर्मी का मौसम अपना तेवर दिखाने लगा है। गर्मी तेज हो रही है, वहीं धूप भी अपना असर दिखा रही है। ऐसे में छोटे-बच्चों को धूप में ले जाना उनके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। इस समस्या से माता-पिता भी चिंतित रहते हैं। क्योंकि धूप में बच्चों की कोमल त्वचा जल जाती है और उनकी स्किन खराब हो जाती है। इस समस्या से निपटने के लिए घरेलू नुस्खे भी काफी कारगर साबित होते हैं। तो जानते हैं नानी-दादी के घरेलू नुस्खे, जो नाम मात्र के खर्चे पर हमारे अपने घरों में ही मिल जाते हैं। इन नुस्खों को धूप में जाने से पहले और धूप से लौटने के बाद त्वचा पर लगाने से आराम मिलेगा।
शहद और पपीता है मददगार
आधा कप पपीता को कीसकर उसमें एक चम्मच शहद मिलाकर मिश्रण बना ले। इसे धूप में जाने से पहले स्किन के उस एरिया में लगाएं जिसे धूप में आप ढंक नहीं सकते। इसे धूप में जाने से पहले आधा घंटे तक लगाए रखें, बाद में ठंडे पानी से धो लें।
टमाटर और दही हैं कूल
दो टमाटर को कीसकर धूप में जाने से पहले स्किन पर लगा लें। इस पर ऊपर से ठंडा दही लगाकर आधे घंटे तक लगे रहने दें। फिर ठंडे पानी से धो लें। इसके अलावा टमाटर को काटकर उसका रस भी स्किन पर लगा सकते हैं।
हल्दी और दूध हैं पॉवरफुल
हल्दी पाउडर को दूध में तब तक मिलाएं जब तक उसकी पेस्ट न बन जाए। इस पेस्ट को आधे घंटे तक लगाकर फिर ठंडे पानी से धो लें। बच्चों की त्वचा पर संक्रमण का खतरा भी नहीं रहेगा।
आलू और नींबू भी हैं कमाल के
नींबू को निचोड़कर उसका आधा चम्मच रस और आलू को कीसकर धूप से प्रभावित भाग पर लगा लें। इसे आधे घंटे तक लगा रहने दें। फिर ठंडे पानी से धो लें।
बेसन, हल्दी और नींबू का बना लें पेस्ट
दो चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी लेकर उसमें आधा चम्मच नींबू का रस निचोड़ लें। थोड़ा-सा दूध भी मिलाएं और आधे घंटे तक स्किन पर लगा रहने दें। फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे त्वचा का कालापन भी दूर हो जाएगा।
Hindi News / Bhopal / #TIPS: यह घरेलू नुस्खें धूप में भी रखेंगे बच्चों को COOL