भोपाल। मानसून में ड्राइविंग के दौरान खास एहतियात की जरूरत होती है क्योंकि थोड़ी-सी चूक हादसे का कारण बन सकती है। इस मौसम में ड्राइविंग के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है।
मध्यप्रदेश में अभी कुछ दिनों पहले ही मानसून ने प्रवेश किया है, जिसके चलते कई जिलों में बारिश हो रही है। सडक हादसों की नजर से भी मध्यप्रदेश काफी संवेदनशील माना जाता है, ऐसे में उचित यही है कि आप वाहन चलाते समय एक तो अपना ध्यान कहीं भटकने न दे साथ ही कुछ खास बातों का भी ध्यान जरूर रखें।
1. गड़बड़ न कर दे ब्रेक
बारिश के दौरान गाड़ियों में ब्रेक लगाने में अक्सर समस्या खड़ी हो जाती है । ऐसे में बेहतर है कि आप ड्राइविंग के दौरान स्पीड पर कंट्रोल रखने के साथ-साथ आगे की गाड़ियों से उचित दूरी बना कर चलें, ताकि ब्रेक में समस्या आने पर भी हादसे से बचा जा सके ।
2. हैडलाइट और इंडिकेटर
मानसून के बादल अक्सर दिन में भी अंधेरा कर देते हैं। ऐसे में आप हैडलाइट और इंडिकेटर का जरूर इस्तेमाल करें, इससे आप अपने साथ-साथ सामने और पीछे से आ रही गाड़ियों के चालक के लिए भी राह आसान कर देंगे।
monsoon-alert-for-heavy-rainfall-1621272/”>
ये भी पढ़ें : अब MP की ओर आ रही है आसमानी आफत, ये रहेगा 10 दिनों तक मौसम का हाल!
3. स्पीड पर कंट्रोल
इस मौसम में स्पीड पर कंट्रोल रखना बेहद जरूरी है। जलभराव वाली सड़कों से गुजरते हुए गड्ढों का पता नहीं चलता। स्पीड में होने पर अलाइनमेंट बिगड़ सकता है और टायरों को नुकसान हो सकता है ।
4. किनारे जाने से बचें
सड़क पर बारिश का पानी भरा हो तो किनारे चलने से बचें। ऐसे में इसकी आशंका ज्यादा होती है कि सड़क वहां से क्षतिग्रस्त हो और आपके लिए अचानक मुसीबत पैदा हो जाए। बारिश के मौसम में पार्किंग में भी समस्या आती है। ऐसे में आपको खास तौर पर यह ख्याल रखना होगा कि गाड़ी को ऐसी जगह लगाएं, जहां सड़क के जलभराव या फिर इमारतों से गिरते पानी से नुक्सान न हो ।
बारिश में बंद हो जाए तो ऐसे करें रिस्टार्ट:
बारिश के मौसम में अक्सर सड़क पर पानी भर जाता है। ऐसे में उन लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जो कार या बाइक से आते जाते हैं। बारिश के कारण होने वाले जलभराव के कारण कार और बाइक के खराब होने के चांसेस सबसे ज्यादा रहते हैं। ऐसे में गाड़ी के इंजन में पानी जाने का खतरा भी रहता है, जिससे गाड़ी बंद हो जाती है। अगर आपने भी ऐसी दिक्कतों का सामना किया है तो इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपनी कार-बाइक को सेफ रख सकते हैं।
आधी से ज्यादा डूब जाए कार-बाइक:
बारिश के मौसम में कई बार सड़कों पर इतना पानी भर जाता है जिससे आपकी कार-बाइक आधी से ज्यादा डूब जाती है।
ऐसे में इंजन में पानी पहुंचने से अक्सर बंद भी हो जाती है।
ऐसे में अपनी कार-बाइक को पानी से दूर धक्का देकर के या फिर टो करके पानी से बाहर निकालें। कार अगर आधी से ज्यादा डूब गई है और निकालने का रास्ता नहीं है तो चारों तरफ के दरवाजों को खोल दें, जिससे कार डूबेगी नहीं।
ऐसे में कार को स्टार्ट करने की कोशिश बिलकुल न करें, क्योंकि इंजन में पानी जा सकता है। कुछ घंटों के लिए कार-बाइक को ऐसी जगह जगह रखें जिससे पानी बाहर निकल जाएं। इसके बाद गाड़ी को स्टार्ट करें, अगर गाड़ी का इंजन स्टार्ट न हो तो मैकेनिक को बुलाएं।
जलभराव में पहले गियर में चलाएं गाड़ी:
बारिश में कभी भी गाड़ी को स्पीड में न चलाएं। अगर इंजन में पानी जाने से रोकना चाहते हैं तो पहले या दूसरे गियर में स्लो स्पीड पर गाड़ी चलाएं। इससे एकदम से ब्रेक लगाने में आसानी रहेगी और गाड़ी भी सेफ रहेगी।
ब्रेक, क्लच पैडल से पानी भी अंदर जा सकता है। इससे बचने के लिए गाड़ी चलाते वक्त हल्के ब्रेक का इस्तेमाल करें। इससे ब्रेक शू में गया पानी बाहर निकल जाता है और यह जल्दी सूख जाते हैं।
सेफ्टी के लिए अपनी गाड़ी को आगे चल रही गाड़ी के पीछे ही रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि जब सड़क पर पानी ङर होता है तो गढ्ढों का पता नहीं चलता है।
बाइक सवार रखें इन बातों का खास ध्यान:
अगर आप बाइक से जा रहे हैं तो हमेशा सेफ्टी के लिए हेलमेट पहन कर के बारिश के मौसम में निकलें।
बाइक के पहिए कम चौड़े होते हैं इसलिए हमेशा पिछले ब्रेक का इस्तेमाल करें। इससे बाइक के फिसलने का खतरा नहीं रहेगा।
बारिश में अगर बाइक बंद हो जाएं तो दुबारा स्टार्ट करने की कोशिश तुरंत न करें। बाइक से पानी निकलने का इंतजार करें और फिर स्टार्ट करें।
स्टार्ट किक से अगर गाड़ी स्टार्ट न हो तो फिर स्पार्क प्लग को चैक करें। स्पार्क प्लग को एक साफ सूती कपड़े से साफ करने के बाद देखें कि उसमें करंट आ रहा है या नहीं। अगर करंट नहीं आ रहा है तो बैटरी को चैक करें। बैटरी के ठीक होने पर भी बाइक स्टार्ट न हो तो मैकेनिक को बुलाएं।