scriptORANGE ALERT! आधे MP में बारिश का कहर, फिर डूब सकता है रीवा! | heavy rain alerts in parts of madhya pradesh | Patrika News
भोपाल

ORANGE ALERT! आधे MP में बारिश का कहर, फिर डूब सकता है रीवा!

ऑरेंज अलर्ट मौसम प्रणाली का दूसरा सबसे बड़ा अलर्ट है, जो आज जारी कर दिया गया है। इसका मतलब है कि आने वाले कुछ घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है।

भोपालJul 12, 2017 / 05:46 pm

rishi upadhyay

weather alert

weather alert

भोपाल। मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में सामान्य से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने रीवा संभाग, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर, कटनी, उमरिया, शहडोल जिलों में भारी बारिश की चेतावनी का अलर्ट जारी करते हुए पूर्वी मध्यप्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।


आपको बता दें कि ऑरेंज अलर्ट मौसम प्रणाली का दूसरा सबसे बड़ा अलर्ट है, जो आज जारी कर दिया गया है। इसका मतलब है कि आने वाले कुछ घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है।


रीवा में बारिश बरपा रही है कहर
विंध्य में जारी भारी वर्षा ने कई शहरों में हाहाकार मचा दिया है। सबसे खराब हालत रीवा शहर और जिले की है। जहां के कई पुल डूब गए हैं तो बस्तियों में पानी भरने से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया है। लोगों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाने के लिए आधा दर्जन मोहल्लों को खाली कराया जा रहा है। अगर ऐसी ही बारिश होती रही तो रीवा में बाढ़ के हालात बन सकते हैं। उधर सतना के भी कई इलाकों में पानी भर गया।


दरअसल रीवा शहर दो नदियों बीहर और बिछिया से घिरा हुआ है। दोनों नदियां भारी बारिश के चलते उफान में हैं। बिछिया नदी पर जहां रीवा-शहडोल रोड पर बना पुल डूब गया है। वहीं बीहर का निपनिया पुल लबालब है। इसके अलावा अमहिया नाले का भी पुल जलमग्न है। रीवा में दो दिनों से लगातार बारिश चल रही है जिससे हालात बिगडऩे लगे हैं। नदियों के सहायक नालों के चोक हो जाने पानी बस्तियों में भरने लगा है।


अगले 24 घण्टों के लिए ये है मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक कटनी, सतना, रीवा, दमोह और सागर जिलों में भारी बारिश के चलते निचले हिस्सों के डूब जाने की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सतना, सागर, दमोह और पन्ना जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा टीकमगढ़, छतरपुर, रायसेन, विदिशा, नरसिंहपुर, जबलपुर, उमरिया, कटनी और रीवा जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।


वहीं मौसम विभाग का कहना है कि रीवा, सागर, शहडोल और जबलपुर संभागों सहित रायसेन, विदिशा, होशंगाबाद और बैतूल जिलों में अधिकांश जगहों पर बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं भोपाल संभाग और हरदा, भिण्ड, दतिया एवं अशोकनगर जिलों में अनेक स्थानों पर बौछारें पड़ सकती हैं।


पिछले 24 घण्टों में ये इलाके हुए प्रभावित
पिछले 24 घण्टों के दौरान प्रदेश के रीवा और जबलपुर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, इंदौर और शहडोल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, सागर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा शेष संभागों के जिलों में कहीं कहीं बारिश दर्ज की गई। गुढ में सबसे ज्यादा 16 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं रीवा में 15 सेमी, सतना में 14 सेमी, कटनी में 11 सेमी, हनुमना में 9 सेमी, मैहर में 7 सेमी, नागौद और सेंधवा में 6 सेमी बारिश दर्ज की गई।

Hindi News / Bhopal / ORANGE ALERT! आधे MP में बारिश का कहर, फिर डूब सकता है रीवा!

ट्रेंडिंग वीडियो