scriptHEAVY RAIN ALERT : MP में आज रात से तूफानी बारिश लाएगी तबाही | Heavy rain alert in MP, Monsoon alert, Monsoon217 | Patrika News
भोपाल

HEAVY RAIN ALERT : MP में आज रात से तूफानी बारिश लाएगी तबाही

मौसम केंद्र भोपाल ने आज रात से एमपी में तूफानी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेशभर पर छाया मानसून कई जिलों में कहर बरपा रहा है। कई निचले इलाके डूब गए हैं, तो कुछ डूबने के कगार पर हैं…

भोपालJul 15, 2017 / 10:43 am

sanjana kumar

heavy rain alert in mp, heavy rain alert

heavy rain alert in mp, heavy rain alert


भोपाल। मौसम केंद्र भोपाल ने आज रात से एमपी में तूफानी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेशभर पर छाया मानसून जिलों में कहर बरपा रहा है। कई निचले इलाके डूब गए हैं, तो कुछ डूबने के कगार पर हैं। कई जिलों के गांवों में नदियों ने रौद्र रूप ले लिया है। इन गांवों से संपर्क टूट गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज रात से भोपाल समेत ज्यादातर जिलों में यह तूफानी बारिश कहर बरपाएगी। ऐसे में प्रशासन मुस्तैद हो गया है। 

इन जिलों में बारिश बनी आफत

भोपाल, इंदौर, मंदसौर, होशंगाबाद, राजगढ़, शाजापुर, खंडवा, खरगौन, विदिशा, सीहोर, हरदा और बड़वानी के निचले इलाकों पर बारिश ने कहर बरपा दिया है। प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए इन इलाकों को खाली करवा लिया है। लोगों को यहां से दूर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।

यहां पानी-पानी हुआ सब

मौसम विभाग ने प्रदेश के आगर, रतलाम, उज्जैन, अलीराजपुर एवं झाबुआ जिलों के प्रक्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण बाढ़ की चेतावनी दी है।

भोपाल में भारी बारिश की चेतावनी

शुक्रवार को भारी बारिश के बाद राजधानी भोपाल में शनिवार को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम के इस मिजाज के बाद राजधानी की फिजाओं में ठंडक घुल गई है। राजधानीवासियों को भले ही अच्छी बारिश का इंतजार है, लेकिन शुक्रवार को दोपहर बाद हुई जरा सी तेेज बारिश में ही कई सड़कों पर पानी भर गया। रेलवे के खेल मैदान का हाल तस्वीरों में नजर आ रहा है।

कल 08:30 से आज 08:30 तक हुई बारिश एमएम में

* होशंगाबाद 100.6, शाजापुर 49.0, खंडवा 45.0, रतलाम 34.4, सतना 32.3, गुना 29.8, पचमढ़ी 28.8, धार 21.5, नरसिंहपुर 21.0, खरगौन 19.0, रायसेन 18.8, बैतूल 15.4, भोपाल 12.9, छिंदवाढ़ा 11.6, इंदौर 8.4, मण्डला 8.0, दमोह 7.0, जबलपुर 5.6, नौगांव 5.2, सीधी 4.2, सागर 4.0, शाजापुर 3.0, खजुराहो 1.8, उमरिया 1.1, मलांजखण्ड 1.6।

* बैतूल 15.4, घोड़ा डोंगरी 25.0, चिचोली 12.4, शाहपुर 5.4, मुलताई 45.0, प्रभात पट्टन 21.2, आमला 50.0, भैसदेही 29.9, आठनेर 16.5, भीमपुर 23.0।

* जिला इंदौर – इंदौर 8.4, महू, 35.0, सांवेर 31.8, देपालपुर 24.0, गौतमपुरा 70.0।

* जिला टीकमगढ़ : टीकमगढ़ 0.0, बल्देवगढ़(खरगापुर) 0.0, जतारा(मोहनगढ़, लिधोरा) 0.0, निवाड़ी 7.0, पृथ्वीपुर 0.0, ओरछा 0.0।
* जिला बड़वानी- बड़वानी 0.0, पाटी 0.0, राजपुर 2.0, ठीकरी 3.0, सेंधवा 13.0, निवाली 27.4, बरला 0.0।

पिकनिक मना रहे लोग

राजधानी में मौसम की नजाकत को देखते हुए शहरवासी आसपास के पिकनिक स्पॉट्स पर नजर आ रहे हैं। बोट क्लब, मनुआभान टेकरी, महादेव पानी, केरवा डैम, कलियासोत, सैर-सपाटा, भोजपुर जैसे खूबसूरत पिकनिक स्पॉट पर मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं।

फिलहाल यहां न जाएं

यदि आप भी इस मौसम का मजा लेने के लिए अपने फेवरेट स्पॉट्स पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ध्यान दें कुछ पिकनिक स्पॉट्स पर जाने से अभी परहेज करें। यदि आपके फेवरेट पिकनिक स्पॉट्स की सूची में केरवा डैम, कलियासोत डैम, घोड़ा पछाड़ डैम, भोजपुर की बेतवा नदी, केरवा डैम का नाम शामिल है, तो फिलहाल इन स्पॉट्स को लिस्ट से डिलिट ही कर दें। 

Hindi News / Bhopal / HEAVY RAIN ALERT : MP में आज रात से तूफानी बारिश लाएगी तबाही

ट्रेंडिंग वीडियो