भोपाल। अगर आप भी सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं, तो जल्द ही आपको सुनहरा मौका मिलेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटवारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार जैसे पदों पर जल्द से जल्द भर्ती के निर्देश दिए हैं। यही नहीं ये खबर पहले से ही पटवारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार जैसे पदों पर कार्यरत जिम्मेदारों को भी खुश कर देगी, क्योंकि सीएम इनकी पदोन्नति के लिए भी विचार कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…
* सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के हित में एक मोबाइल ऐप की लॉन्चिंग की है।
* इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राजस्व अमले की कमी पूरी करने के लिए जल्द ही कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
* वही विभाग प्रमुख को सीएम ने पटवारियों की पदोन्नति के संदर्भ में भी विचार करने के निर्देश दिए हैं। ताकि किसानों के हित में जल्द से जल्द और प्रभावी कदम उठाए जा सकें।
इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के आदेश
* 10 हजार पटवारियों की भर्ती जल्द से जल्द की जाए।
* 550 तहसीलदारों के पदों को जल्द भरा जाए।
* 940 नायब तहसीलदारों की भर्ती प्रक्रिया भी जल्द से जल्द शुरू की जाए।
* सीएम ने राजस्व विभाग प्रमुख को पटवारियों की विभागीय पदोन्नति के संबंध में विचार करने के निर्देश दिए हैं।
* उन्होंने कहा कि राजस्व प्रशासन को प्रभावी बनाने के लिए युद्ध स्तर पर काम करने की जरूरत है।
Hindi News / Bhopal / एमपी की इस परीक्षा के लिए रहें तैयार, जल्द निकलने वाली हैं बंपर भर्तियां