scriptReliance Jio के जरिए आपकों मिलेंगे 15 हजार रुपए, जानें कैसे | Get Free Reliance Jio Sim With New Year Offer by My Jio App | Patrika News
भोपाल

Reliance Jio के जरिए आपकों मिलेंगे 15 हजार रुपए, जानें कैसे

रिलायंस जियो एक के बाद एक बड़े धमाके कर रहा है। वेलकम आफर के बाद उसने अपने यूजर्स के लिए एक और शानदार ऑफर दे दिया है। mp.patrika.com आपको बता रहा है कैसे आप 15 हजार रुपए के प्रोडक्ट का लाभ उठा सकते हैं।

भोपालDec 30, 2016 / 04:42 pm

Manish Gite

Jio service

Jio service


भोपाल। रिलायंस जियो एक के बाद एक बड़े धमाके कर रहा है। वेलकम ऑफर के बाद उसने अपने यूजर्स के लिए यह शानदार ऑफर दिया है। इसका लाभ सिर्फ जियो सिम वाले ही उठा पाएंगे। इस ऑफर के अंतर्गत यदि आपके पास जियो सिम है तो आप 15 हजार रुपए का लाभ कमा सकते हैं। यह रुपए एक मोबाइल फोन के बराबर या उससे कहीं अधिक भी हो सकता है।

रिलायंस की जियो सिम के लिए भोपाल समेत मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। मध्यप्रदेश के जियो यूजर्स भी इसका फायदा उठाने में लगे हुए हैं। mp.patrika.com आपको बता रहा है कैसे आप 15 हजार रुपए के प्रोडक्ट का लाभ उठा सकते हैं।


आंकड़े के मुताबिक अब तक जियो के पांच करोड़ उपभोक्ता हो गए हैं। हर दिन छह लाख लोग रिलायंस की जियो सिम ले रहे हैं। मध्यप्रदेश में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या दो करोड़ के पार हो गई है। इसके अलावा भोपाल जिले में 21 लाख मोबाइल उपभोक्ता हैं, जो अन्य कंपनियों के हैं।


इन एप्स से उठा सकते हैं आप फायदा
JioMoney इस एप के जरिए जियो सिम यूजर्स मोबाइल रिचार्ज समेत कई प्रकार के पेमेंट दे सकते हैं। इसके माध्यम से आप अपने इंश्योरेंस का प्रीमियम भी पे कर सकते हैं। नोटबंदी के चलते यह रिलायंस जियो के लिए काफी लाभदायक साबित हो रहा है। यानी इतना डाटा और फ्री काल आपको दिए जा रहे हैं, जो लगभग 15 हजार रुपए के बराबर हो जाते हैं।


Jio Chat यह एप रिलायंस जियो सिम के साथ बिल्कुल फ्री है। इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह WhatsApp और फेसबुक मैसेंजर के समान ही है। इसमें आप मैसेजिंग, हाई क्वालिटी वॉइस कॉल, video कॉल करने और स्टीकर्स, डूडल और emoticons अपने मित्रों को भेज सकते हैं। वहीं न्यूज पब्लिकेशन, मैग्जीन, फेमस ब्लॉग, वेबसाइट्स, जर्नलिस्ट के आर्टिकल्स आदि देख सकते हैं।


Jio Music म्यूजिक स्ट्रीमिंग और डाउनलोडिंग सर्विस एप में HD क्वालिटी वाला म्यूजिक मिलता है। इससे आप फ्री में गाने डाउनलोड कर पाएंगे। इस जियो म्यूजिक एप पर 1 करोड़ से भी ज्यादा गाने रखे गए हैं। आप जितनी भी मर्जी हो उतने गाने डाउनलोड कर सकते हैं।

Jio Cinema इस एप के जरिए आप लाइव टीवी शो तक देख सकते हैं, इसके अलावा म्यूजिक वीडियोज, फिल्मों के ट्रेलर्स,फ्री में मूवी भी देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं इसके जरिए अपनी मनपसंद मूवी खरीद भी सकते हैं।

Jio Mags जियो के इस एप से आप देश में पब्लिश टॉप मैग्जीन्स को अपने मोबाइल पर पा सकते हैं। इसमें स्पेशल फीचर Text to Speech भी दिया है, जिसके जरिए आप मैग्जीन के मैटर को को ऑडियो में सुन सकते हैं।

Jio Security जिओ का यह एंटी वायरस एप है, जो डेटा को सुरक्षित भी रखता है। यह एप दूसरी एप्स और वेबसाइट्स को स्कैन कर आपके फोन से डेटा चुराने से रोक देता है। यह एप उन एप्स के बारे में भी जानकारी देता है, जो इंटरनेट डेटा की ज्यादा खपत करते हैं।


क्या कहते हैं यूजर्स
जियो की नई सिम लेने वाले सोनू चतुर्वेदी बताते हैं कि हम दिनरात नेट चलाते हैं वहीं, हमारे वाईफाई से घर के अनेक साथी भी सिम चलाते हैं। ऐसे में निश्चित ही एक मोबाइल सेट जितनी कीमत तो हम जियो से ही वसूल सकते हैं।

शिक्षक राहुल शर्मा के मुताबिक डिजिटलाइजेशन के युग में हर कंपनी अब फ्री डाटा देगी। मध्यप्रदेश के भी कई रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड और व्यस्ततम चौक-चौराहों पर फ्री वाइफाई की व्यवस्था की गई है। ऐसे में यह अचरज की बात नहीं है कि रिलायंस एक मोबाइल हैंडसेट के बराबर का लाभ देगा।

रिलायंस जियो में इतना डाटा दिया जा रहा है जिसे 31 मार्च तक आप इतना तो यूज कर ही सकते हैं कि करीब 15 हजार रुपए की वेल्यू के बराबर हो जाएगा।
योगेश मंडलोई, एग्जीक्यूटिव, निजी कंपनी




Hindi News / Bhopal / Reliance Jio के जरिए आपकों मिलेंगे 15 हजार रुपए, जानें कैसे

ट्रेंडिंग वीडियो