ये है SIMI आतंकियों के जेल से एनकाउंटर तक की पूरी कहानी
मध्यप्रदेश की सेंट्रल जेल से दीपावली की रात को सिमी के 8 आतंकियों के भागने और 9 घंटे बाद ही उनके एनकाउंटर तक पूरे घटनाक्रम पर mp.patrika.com ने पेनी नजर बनाए रखी। जानिए पूरा घटनाक्रम…।
भोपाल। मध्यप्रदेश की सेंट्रल जेल से दीपावली की रात को सिमी के 8 आतंकियों के भागने और 9 घंटे बाद ही उनके एनकाउंटर तक पूरे घटनाक्रम पर mp.patrika.com ने पेनी नजर बनाए रखी।
इस दौरान पल-पल की खबरें प्रकाशित की गई। इसके बावजूद भी पूरा देश भोपाल की इस घटना के हर पहलु को बारीकी से जानना चाहता है। आइए जानते हैं जेल से भागने से लेकर एनकाउंटर के विवाद बनने तक की कहानी एक क्लिक पर…।
दीपावली की रात 2-3 बजे भागे
आतंकियों ने पहले हेड गार्ड शंकर सिंह की हत्या कर दी थी। उनका गला रेत दिया। हमले के लिए स्टील की प्लेट और ग्लास का इस्तेमाल किया। जेल में ओढने के लिए मिली चादर की रस्सी बनाई। उसी के सहारे दीवार फांदी। इसकी सूचना मिलते ही पूरे देशभर में हलचल मच गई। भोपाल से दिल्ली तक प्रशासन हिल गया था। हर कोई भोपाल के बारे में जानकारी लेना चाहता था
पढ़ें विस्तार से: href="http://www.patrika.com/news/bhopal/cctv-cameras-weren-t-working-in-bhopal-jail-for-simi-terrorist-1433134/" target="_blank" rel="noopener">SIMI के लिए बंद थे CCTV, इस एक्ट्रेस के बाथरूम में भी चलते थे कैमरे
9 घंटे बाद सभी मारे गए
पुलिस को सूचना मिली थी कि भोपाल से 10 किलोमीटर दूर अचारपुरा के पास मनीखेड़ा में ग्रामीणों को कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को घेर लिया। करीब 45 मिनट चली मुठभेड़ के बाद आठों आतंकवादियों को मार गिराया।
पढ़ें विस्तार से: href="http://www.patrika.com/news/bhopal/simi-terrorists-encounter-bjp-praises-police-but-many-congress-leaders-demands-probe-1432225/" target="_blank" rel="noopener">SIMI: एनकाउंटर पर अब ‘सियासत’ और ‘सवालों’ की फायरिंग
पढ़ें विस्तार से: href="http://www.patrika.com/news/bhopal/madhya-pradesh-ex-cm-digvijay-singh-reacts-on-8-simi-terrorists-guned-down-in-bhopal-1432115/" target="_blank" rel="noopener">दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल, बोले- कहीं भगाए तों नहीं गए!
पढ़ें विस्तार से: href="http://www.patrika.com/news/bhopal/10-stories-behind-8-simi-activists-encounter-1432634/" target="_blank" rel="noopener">#SIMI: लकड़ी की चाभी, काठ के ‘आतंकी’ और ये 10 कहानियां
CM ने जनता को दिया क्रेडिट
सिमी आतंकवादियों के मारे जाने के बाद शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सर्वप्रथम प्रदेश की जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी। गांव के लोगों से मिली जांच के बाद आतंकवादी मार गिराए गए। इन आतंकवादियों के तार प्रदेश में ही नहीं देश और विदेश से भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने जेल से भागने की घटना को गंभीर चूक बताया है। वहीं दुर्दांत आतंकवादियों के मारे जाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।
पत्रिका देता रहा LIVE अपडेट
पढ़ें विस्तार से
href="http://www.patrika.com/news/bhopal/8-simi-terrorist-gunned-down-in-encounter-by-bhopal-police-1432120/" target="_blank" rel="noopener">लाइव रिपोर्ट: बेडशीट के सहारे भागे, गांव में छिपे और 9 घंटे में मारे गए
दिग्विजय के ट्वीट ने गर्माई सियासत
इधर, एनकाउंटर होते ही दिग्विजय ने एक के बाद एक कई सवाल दाग दिए। उन्होंने कहा कि सिमी और बजरंगदल पर मैंने प्रतिबंध लगाने की सिफारिश तत्कालीन एनडीए सरकार से की थी। उन्होंने सिमी पर तो लगा दिया बजरंग दल पर नहीं लगाया। इसके बाद दूसरे ट्वीट में उन्होंने सवाल उठाया कि सरकारी जेल से भागे हैं या किसी योजना के तहत भगाए गए हैं? इसके बाद एनकाउंटर विरोधी कई बातें आने लगीं।
पढ़ें विस्तार से
href="http://www.patrika.com/news/bhopal/cm-shivraj-singh-chouhan-addresses-press-conference-in-bhopal-highlights-1432111/" target="_blank" rel="noopener">CM ने जनता को दिया क्रेडिट, बोले- गांव वालों की सक्रियता से मारे आतंकी
शहीद के परिजनों सहायता
जेल से भागने के दौरान ड्यूटी पर तैनात सिपाही रमाशंकर यादव की गला रेतकर हत्या कर दी गई। खबर लगते ही शहीद के घर मातम पसर गया। सरकार ने दस लाख नकद, एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति और बेटी की शादी के लिए 5 लाख रुपए की सहायता, कालोनी का नाम शहीद रमाशंकर के नाम पर रखने का ऐलान किया।
पढ़ें विस्तार से: href="http://www.patrika.com/news/bhopal/up-constable-martyrs-ramashanker-yadav-murder-in-bhopal-central-jail-by-simi-terrorist-1432180/" target="_blank" rel="noopener">UP का है शहीद सिपाही, एक माह बाद ही था बेटी का ब्याह
शाम होते-होते ही कई दलों ने उठाए सवाल
शाम होते-होते एनकाउंटर पर कई दलों ने सवाल उठाए। सब अपने-अपने तरीके से सियासत कर रहा था। देखते-ही-देखते दिग्विजय सिंह के बाद, कांग्रेस नेता कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, लेफ्ट नेता वृदा करात, आम आदमी पार्टी की अलका लांबा समेत एमआईएम के सांसद असुद्दीन ओवैसी ने तीखे तीर दागे।
पढ़ें विस्तार से: href="http://www.patrika.com/news/bhopal/simi-terrorists-encounter-bjp-praises-police-but-many-congress-leaders-demands-probe-1432225/" target="_blank" rel="noopener">SIMI: एनकाउंटर पर अब ‘सियासत’ और ‘सवालों’ की फायरिंग
पत्रिका की पड़ताल में उजागर हुए कई तथ्य
पत्रिका की पड़ताल में कई अहम बातें उजागर हुई है। इन आतंकवादियों के जेल से भागने के पीछे आजादी नहीं थी, महज यह लोग कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से भागे थे।
पढ़ें विस्तार से: href="http://www.patrika.com/news/bhopal/simi-terrorists-who-break-bhopal-jail-encountered-part-1-1432410/" target="_blank" rel="noopener">सिमी के निशाने पर थे मॉल-भीड़भाड़ वाले इलाके, भागना नहीं था मकसद
शहीद का अंतिम संस्कार
मंगलवार को शहीद रमाशंकर यादव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनकी अंतिम यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। शहीद परिवार को ढांढस बंधाते हुए उनकी आंखें भी नम हो गई थीं। इस मौके पर उन्होंने एनकाउंटर पर सियासत करने वालों को जमकर लताड़ा।
पढ़ें विस्तार से: href="http://www.patrika.com/news/bhopal/bhopal-jail-break-tearful-farewell-to-martyr-ramashankar-yadav-1432426/" target="_blank" rel="noopener">#SIMI: विपक्ष पर बरसे शिवराज, बोले- मरने वाले थे ‘दुर्दांत आतंकी’
पढ़ें विस्तार से: href="http://www.patrika.com/news/bhopal/the-biggest-questions-people-asking-from-shivraj-goverment-after-simi-terrorist-encounter-1433041/" target="_blank" rel="noopener">#SIMI: एनकाउंटर के बाद इन बड़े सवालों में फंस रही शिवराज सरकार
पढ़ें विस्तार से: href="http://www.patrika.com/news/bhopal/up-constable-martyrs-ramashanker-yadav-murder-in-bhopal-central-jail-by-simi-terrorist-1432180/" target="_blank" rel="noopener">UP का है शहीद सिपाही, एक माह बाद ही था बेटी का ब्याह
पढ़ें विस्तार से: href="http://www.patrika.com/news/bhopal/full-coverage-on-simi-jailbreak-and-encounter-in-madhya-pradesh-1432611/" target="_blank" rel="noopener">ये है SIMI आतंकियों के जेल से एनकाउंटर तक की पूरी कहानी
पढ़ें विस्तार से: href="http://www.patrika.com/news/bhopal/simi-terrorist-were-planed-for-break-to-a-block-1432911/" target="_blank" rel="noopener">JAIL BREAK: टूट गई चाबी, इसलिए बाकी आतंकी नहीं भाग सके
पढ़ें विस्तार सेः href="http://www.patrika.com/news/bhopal/live-simi-terrorists-who-break-bhopal-jail-encountered-part-3-1432421/" target="_blank" rel="noopener">जानिए 9 घंटे की पूरी कहानी
पढ़ें विस्तार सेः href="http://www.patrika.com/news/bhopal/bhopal-escaped-8-simi-terrorist-killed-in-gunned-down-1432062/" target="_blank" rel="noopener">SIMI के 8 फरार आतंकी मुठभेड़ में ढेर, एक जवान शहीद