भोपाल। ऐसा अक्सर होता है कि जब आप किसी के बहुत करीब होते हैं। तो आपकी कई बातें वह बिना कहे ही समझ जाते हैं, आप दोनों को आपके दोस्त दो जिस्म एक जान या फ्रेंडस फॉरएवर कहकर भी पुकारते हैं और आपका वह खास दोस्त भी आपको अपने दूसरे दोस्तों से ज्यादा खास मानता है। यही नहीं आपके अन्य जानपहचान वाले भी कई बार आपकी दोस्ती की कसमें तक खाने लगते हैं।
ऐसे में कई बार उस खास दोस्त के लिए दिल कब धड़कने लगता है इसका पता ही नहीं चलता। और उस दोस्त की तरफ से मिलने वाले खास रिस्पॉन्स को आप भी प्यार ही मान बैठते हैं। लेकिन जब कभी दिल की बात जुबां पर आती है…
… तो पता चलता है कि वह तो आपको बस एक अच्छा दोस्त मानते हैं, एक ऐसा दोस्त जिसे हर सुख दुख में वे अपने साथ देखना चाहते हैं और कभी खोना भी नहीं चाहते… अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है, तो जनाब आपको कर दिया गया है फ्रेंडज़ोन…
क्या है ये फ्रेंडज़ोन:
फ्रेंडज़ोन हो जाना तो आप बिलकुल नहीं चाहेंगे। फ्रेंडज़ोन यानि जब लड़की आपके साथ टाइम भी खूब बिताए, हर बात भी शेयर करे, लेकिन अगर आप उसे डेट करने को कहते हैं, तो वह आपको सिर्फ फ्रेंड कहकर पीछे हट जाती हैं, तो यकीनन आप फ्रेंडज़ोन में हैं।
फ्रेंडज़ोन से बचने के लिए ये करें:
आपकी अप्रोच पर है डिपेंड: अगर आप एक लड़की से अटरेक्ट हैं, तो उसे अप्रोच न करें। अपने इरादों को पहले दिन से ही साफ-साफ रख दें कि आप उसे किस नजर से देखते हैं दोस्त की या प्यार की…
लेस अवेलेबल बनाएं : यानी जब भी वो आपको आवाज लगाएं, तो झट से पहुंचने के बजाए कभी-कभी उनके पास पहुंच पाने में खुद को असमर्थ भी बताएं। इससे आपकी स्वीटहार्ट को आपको मिस करने का मौका भी मिलेगा और आपके लिए इंतजार करने का भी।
महज फ्रेंडशिप से अपनी रिलेशनशिप को रोमांटिक बनाने के लिए आपको टच बेरियर ब्रेक करना होगा। थोड़ा फर्ल्टी बनें और वो संकेत दें जिनका वो शायद इंतजार कर रही हैं।
Hindi News / Bhopal / वो कहीं आपको न कर दें फ्रेंडज़ोन, दूर करें दोस्ती और प्यार के बीच की कन्फ्यूजन…