भोपाल। ईरान में आयोजित पहली इंटरनेशनल वीमंस वूशु चैम्पियनशिप में मप्र की पूर्वी सोनी और स्वेच्छा जाटव भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। मध्यप्रदेश वूशु संघ की ये दोनों खिलाड़ी बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना हुई।
संघ की सचिव सारिका मनोज गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता 22 से 25 जुलाई तक होगी। पूर्वी सोनी ने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई स्वर्ण जीते हैं। स्वेच्छा जाटव ने गुवाहाटी में हुए दक्षिण एशियाई खेलों में भारत को रजत पदक दिलाया था।
Hindi News / Bhopal / इंटरनेशनल वीमंस वूशु चैम्पियनशिप में ईरान पहुंचेंगी प्रदेश की पूर्वी और स्वेच्छा