script#FathersDay: ये हैं 26 बच्चों के ‘पापा’ सरदार खान, ऐसे करते हैं परवरिश | fathers day story bhopal | Patrika News
भोपाल

#FathersDay: ये हैं 26 बच्चों के ‘पापा’ सरदार खान, ऐसे करते हैं परवरिश

पेशे से टेलर मास्टर सरदार खान को पिता की एक डांट ने बदल दिया। वह पुलिस में हवलदार थे। 1978 की बात है।

भोपालJun 19, 2016 / 01:30 pm

नितेश तिवारी

fathers day story,bhopal,happy fathers day,sardar

fathers day story,bhopal,happy fathers day,sardar khan,hammid khan

भोपाल। उनकी खुद की कोई औलाद नहीं। मगर 26 बच्चों को पिता बनकर पाला। ये हैं राजधानी के सरदार खान। हाथ-पैरों से मोहताज इन बच्चों को इस लायक भी बनाया कि वे खुद के पैरों पर खड़े हो सकें। पिता की एक डांट के बाद 37 सालों से बेसहारा बच्चों के पालक बने हुए हैं। खान ने ये शुरुआत छोटे स्तर से की थी। 


पहले एक सेंटर शुरू कर निराश्रित महिलाओं को ट्रेनिंग देना शुरू किया। खान के मुताबिक ये काम जारी था इस बीच कुछ ऐसे बच्चे मिले जिनका कोई नहीं था। खुद की कोई औलाद नहीं थी सो इन बच्चों को काबिल बनाना ही मकसद बना लिया। धीरे-धीरे कुछ और बच्चे जुड़ गए। कोई सरकारी मदद न होने और सीमित संसाधनों के चलते घर गिरवी रखना पड़ा। वर्तमान में एक स्कूल और हॉस्टल का संचालन कर रहे हैं।


bhopal

पिता की डांट ने दिया मकसद
पेशे से टेलर मास्टर सरदार खान को पिता की एक डांट ने बदल दिया। वह पुलिस में हवलदार थे। 1978 की बात है। एक व्यक्ति को दान में कुछ रुपए देते हुए पिता जिया हुसैन ने देख लिया, तब उन्होंने सीख दी कि दान देकर किसी को छोटा मत करो। अगर कुछ देना है तो सहारा देकर इस काबिल बनाओ कि वह खुद कुछ कर सके।


मिला शहीद हमीद खां सम्मान
प्रदेश सरकार ने सरदार खान को शहीद हमीद खां (सोल्जर) अल्पसंख्यक सेवा राज्य सम्मान से नवाजा। बेसहारा बच्चों की मदद और उन्हें रोजगार लायक बनाने की दिशा में काम करने पर उन्हें यह सम्मान दिया गया। इससे पहले भी पूर्व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन सिंह से समाजसेवा से जुड़े कामों के लिए सम्मान मिल चुका है।

37 सालों में 300 बच्चों को बनाया काबिल
इस काम से जुड़े हुए करीब 37 साल हो गए। इस अंतराल में 300 बच्चे इनके पास रहे। जिनमें से अब केवल 26 रह गए हैं। बाकी बच्चे पढ़-लिखकर रोजगार से लग गए। अपने पैरों पर खड़े हैं साथ ही दूसरों को भी सहारा दे रहे हैं।


Hindi News / Bhopal / #FathersDay: ये हैं 26 बच्चों के ‘पापा’ सरदार खान, ऐसे करते हैं परवरिश

ट्रेंडिंग वीडियो