scriptरिलायंस जिओ ने भेजा 27 हजार का बिल, टेंशन में आ गया कंज्यूमर | Fake Reliance Jio 4G bill viral in bhopal madhya pradesh | Patrika News
भोपाल

रिलायंस जिओ ने भेजा 27 हजार का बिल, टेंशन में आ गया कंज्यूमर

रिलायंस जियो की फ्री में चलने वाली सिम लेने में जितनी उत्सुकता लोगों ने दिखाई, अब वही टेंशन बन गई है। यह टेंशन एक उपभोक्ता को मिले 27000 रुपए के बिल ने बढ़ा दी है।

भोपालNov 25, 2016 / 03:10 pm

Manish Gite

Fake Reliance Jio 4G bill viral

Fake Reliance Jio 4G bill viral


भोपाल। रिलायंस जियो की फ्री में चलने वाली सिम लेने में जितनी उत्सुकता लोगों ने दिखाई, अब वही टेंशन बन गई है। यह टेंशन एक उपभोक्ता को मिले 27000 रुपए के बिल ने बढ़ा दी है। राजधानी समेत मध्यप्रदेश के तमाम शहरों के जियो उपभक्ता हैरान है। उन्हें यह चिंता सता रही है कि कहीं हमें भी इतना भारी-भरकम बिल मिल गया तो क्या करेंगे। सोशल मीडिया पर यह बिल वायरल हुआ है। 


सोशल मीडिया पर मची हलचल
रिलायंस जियो के वेलकम ऑफर में मुकेश अंबानी ने घोषणा की थी कि इसकी इंटरनेट सेवा पूरी तरह से फ्री है और यह 31 दिसंबर तक जारी रहेगी। दरअसल,मध्यप्रदेश में भी दो दिनों से सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है। लोग तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं। कई लोग बिल मिलने की घटना से हैरान है।

Reliance Jio 4G bill viral
(यह है बिल जिसे सोशल मीडिया पर दिखाकर दावा किया जा रहा है कि
वेलकम आफर में पनी ने फ्री के बदले बिल भेज दिया।)

चिंता न करें पूरा सच सामने आएगा
जियो की फ्री वाली सिम का इस्तेमाल करने वाले लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। जल्द ही पूरा सच सामने होगा। पिछले दो दिनों पहले यह खबर आई थी कि रिलायंस जियो के एक ग्राहक को 27 हजार 718 रुपए का बिल मिला था। बिल की प्रति सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से हड़कंप मच गया है। हालांकि रिलायंस ने इस बिल को फर्जी बताया है और कहा है कि 31 दिसंबर तक कंपनी की सभी सेवाएं पूरी तरह मुफ्त रहेगी।

यह है फर्जी बिल का मामला
एक जिओ यूजर को वेलकम ऑफर में नई सिम दी थी। वेलकम आफर के तहत इस यूजर को 27,718.5 रुपए का बिल भेजा गया। इस यूजर ने यह बिल सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इसके बाद साथ ही कई जियो यूजर्स ने वेलकम ऑफर के दौरान बिल आने की शिकायतें की। हालांकि यह बिल मोबाइल पर नहीं मिला। इसकी हार्ड कॉपी दी गई थी। बिल में यह भी कहा था कि 20 नवंबर तक पेमेंट नहीं करने पर 11 सौ रुपए की पेनाल्टी भी दें। यह पेनाल्टी कई कंपनियों से कहीं ज्यादा थी।

वेलकम ऑफर में क्या था
जियो सिम लेने वाले रिलायंस यूजर्स को वेलकम ऑफर में बताया गया था कि 31 दिसंबर तक सभी सिम कार्ड फ्री में दिए जाएंगे। इस आफर में 4G डाटा, सभी कॉल्स और मैसेज के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। ऐसे में अचानक ऐसा बिल हर किसी को कन्फ्यूज कर रहा है। उपभोक्ता तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं। हर कोई यह जानना चाहता है कि 31 के बाद यदि एकदम से भारीभरकम बिल आ जाए तो क्या करेंगे।

Hindi News / Bhopal / रिलायंस जिओ ने भेजा 27 हजार का बिल, टेंशन में आ गया कंज्यूमर

ट्रेंडिंग वीडियो