scriptअब PF सच करेगा SWEET HOME का सपना, ये SCHEME आपके लिए है… | EPFO will start Home Loan Scheme shortly | Patrika News
भोपाल

अब PF सच करेगा SWEET HOME का सपना, ये SCHEME आपके लिए है…

अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) भी होमलोन दिलाने की मुहिम शुरू करने जा रहा है। जानें कैसे सच होगा अपने घर का सपना…

भोपालJul 19, 2017 / 12:50 pm

sanjana kumar

EPFO home loan Scheme

EPFO home loan Scheme


भोपाल। अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) भी होमलोन दिलाने की मुहिम शुरू करने जा रहा है। होमलोन की ये व्यवस्था निजी कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए होगी। जानें कैसे सच होगा अपने घर का सपना…

* भविष्य निधि संगठन ने पहली बार होमलोन व्यवस्था की दिशा में कदम उठाने का निर्णय लिया है। ताकि आवासहीन खाताधारियों का अपने घर का सपना पूरा हो सके।
* इसके लिए पीएफ कमिश्नर एवं अन्य अधिकारियों की ‘हुडको’ सहित शहर की हाउसिंग समितियों से चर्चा भी की जा चुकी है।
* इसके स्कीम के तहत सदस्यों को मकान की किस्त पीएफ के जरिए भरने का विकल्प भी दिया जा रहा है।
* ईपीएफओ की इस योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली सुविधाएं भी जोड़ी जा रही हैं। 
* ये योजनाएं जुडऩे के बाद होमलोन की ब्याज राशि में 4 फीसदी तक की राहत मिल सकेगी।
* पीएफ सदस्य अपने पीएफ एकाउंट की राशि से 90 फीसदी हिस्सा भी इस योजना के तहत ले सकेंगे।
* क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक यह पहला मौका है जब हाउसिंग समितियों के जरिए भी पीएफ सदस्यों को मकान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। 


* इसके लिए नियोक्ताओं को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।
* हाल ही में भेल प्रबंधन से भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई है। 
* इस स्कीम के तहत दिलीप बिल्डकॉन के संचालक से भी इस मुद्दे पर विचार विमर्श हुआ है। कंस्ट्रक्शन से जुड़ी इस कंपनी में हजारों की संख्या में कर्मचारी हैं।
* हाउसिंग समितियों से भी अफॉर्डेबल हाउसेस के लिए ब्योरा मांगा गया है।


* हाउसिंग समिति की सदस्यता संबंधी नियम 5 साल के बजाय अब 3 साल कर दिया गया है।
* ईपीएफओ केवल सुविधाएं देने और नियम शिथिल कर रहा है। 
* सदस्य के एकाउंट में पैसा होगा और किस्त की राशि के बराबर कटौती होने पर ही सुविधा उपलब्ध हो पाएगी।


Hindi News / Bhopal / अब PF सच करेगा SWEET HOME का सपना, ये SCHEME आपके लिए है…

ट्रेंडिंग वीडियो