scriptबिजली कंपनी: पांच साल से हैं एक ही जगह पर तो अब होगी रवानगी | Electric Company: one fixed term of five years so dep | Patrika News
भोपाल

बिजली कंपनी: पांच साल से हैं एक ही जगह पर तो अब होगी रवानगी

ऊर्जा मंत्री ने भी माना मिली भगत तोडऩे के लिए कार्रवाई जरूरी।

भोपालJul 22, 2016 / 01:37 pm

Krishna singh

electricity

electricity


भोपाल। आप यदि बिजली कंपनी में कार्यरत हैं और एक ही स्थान पर आपको पांच साल या इससे अधिक समय हो गया है तो अब दूसरी जगह जाने को तैयार रहें। वजह है कि भोपाल समेत प्रदेश की तीनों बिजली वितरण कंपनियां 12 हजार से अधिक कर्मचारियों को ट्रांसफर करने जा रही हैं।

फिलहाल इसका सबसे अधिक असर लाइन स्टॉफ और सुपरवाइजर पर होगा, इसके बाद उच्चस्तरीय ग्रेड वाले कर्मचारियों-अधिकारियों को यहां-वहां किया जाएगा। फिलहाल इसकी सूची तैयार हो रही है। संभवत: अगस्त शुरुआत में यह बदलाव हो जाए। इसके पीछे सिर्फ एक ही कारण बताया जा रहा है, वह है लगातार एक स्थान पर रहने से लाइन स्टॉफ, सुपरवाइजर और सीधे उपभोक्ताओं से डीलिंग करने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों की मिलीभगत।


ऊर्जा मंत्री ने माना इससे टूटेगा गठबंधन
खुद ऊर्जा मंत्री पारस जैन इसे स्वीकार कर रहे हैं और उनका मानना है कि इससे ये गठबंधन टूटेगा। कंपनी समेत उपभोक्ताओं को लाभ होगा। मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में ही लंबे समय से जमे कर्मचारियों की लंबी सूची है। उदाहरण देखें तो इसमें ओए गे्रड एक केएम नागरिया 25 साल से, ओए ग्रेड दो हरीश त्यागी 20 साल से, ओए ग्रेड तीन मुकेश पटेल 16 साल से, ओए ग्रेड तीन वीरेंद्र शुक्ला 25 साल से, ओए ग्रेड एक प्रेमलता चंदेलकर 25 साल से एमडी कार्यालय में पदस्थ हैं।


सिटी सर्कल में तो इस तरह के अधिकारी-कर्मचारी कम हैं, यहां एक साल पहले ही ट्रांसफर हुए थे। ऊर्जा विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार सबसे अधिक असर पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर में होगा। यहां लाइन स्टॉफ और सुपरवाइजर के बीते आठ साल से कोई ट्रांसफर नहीं हुए हैं। यहां सभी इसकी जद में शामिल हैं।

Hindi News / Bhopal / बिजली कंपनी: पांच साल से हैं एक ही जगह पर तो अब होगी रवानगी

ट्रेंडिंग वीडियो