scriptडाउनलोड करें रेलवे का ये APP, मिलेंगी ढेरों सुविधाएं | Download this railway app and get all railway facility in India | Patrika News
भोपाल

डाउनलोड करें रेलवे का ये APP, मिलेंगी ढेरों सुविधाएं

सारथी नामक यह APP आपकी हर परेशानी को चुटकियों में हल कर देगा। इस APP से रेल टिकट, रेल इंफॉर्मेशन से लेकर खाना, टैक्सी जैसी सुविधाओं के अलावा…

भोपालJul 15, 2017 / 03:10 pm

sanjana kumar

saarathi rail seva, saarthi app of indian railway

saarathi rail seva, saarthi app of indian railway


भोपाल। रेलवे ने अपना मोबाइल APP लॉन्च किया है। सारथी नामक यह APP आपकी हर परेशानी को चुटकियों में हल कर देगा। इस APP से रेल टिकट, रेल इंफॉर्मेशन से लेकर खाना, टैक्सी जैसी सुविधाओं के अलावा रेलवे से अपनी शिकायत भी शेयर कर सकेंगे। ऐसी ढेरों सुविधाएं इस एक APP में होंगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस APP को ट्रायल के दौरान ही 5 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।


अब तक रेलवे अपनी अलग-अलग सुविधाओं के लिए अलग-अलग ऐप लॉंच कर चुका था। लेकिन ये सारथी ऐसा APP है जिसमें रेलवे से जुड़ी हर जानकारी उपलब्ध है। यानी एक APP सुविधाएं अनेक। जिन APP का काम इस एक APP से हो जाएगा उनमें IRCTC रेल कनेक्ट, UTS इन MOBILE, रेल कनेक्ट, NTES और CLEAN MY COACH जैसे APP शामिल हैं।

रेल मंत्री ने की औपचारिक लॉन्चिंग

इस रेलवे APP की औपचारिक लॉन्चिंग रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने की। अब यात्री इस APP का उपयोग आसानी से कर सकते हैं। रेलवे को उम्मीद है कि रेलवे इस डिजिटल पहल से टिकट काउंटर पर भीड़ कम होगी। शुरुआत में सारथी को एंड्रॉएड प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गया है। जल्द ही इसे WINDOWS और IOS पर भी लॉन्च किया जाएगा।


जानें इसकी खासियत

* गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किए जाने वाला यह एप यह APP नौ एमबी का है। 
* यह एक इंटीग्रेटेड APP है, जो आपकी हर समस्या को मिनटों में सुलझा देगा।
* इस ऐप पर ट्रेन टिकट बुकिंग की जा सकेगी।
* पीएनआर स्टेटस चेक किया जा सकेगा।
* यात्री खाने का ऑर्डर भी इस APP के माध्यम से आसानी से दे सकते हैं।
* APP पर कई विकल्प दिए गए हैं। इनमें ऑफर, रेल बाजार, पीएनआर की स्थिति, ट्रेन, स्टेशन, लोकल एंड मेट्रो जैसे विकल्प शामिल हैं।
* अब तक आप सामान्य शिकायतों के लिए 138 नंबर डायल करते थे, लेकिन अब इस APP के माध्यम से आप रेलवे में अपनी परेशानी शेयर कर सकते हैं।
* इसकी बड़ी खासियतों में एक खासियत यह भी है कि इस APP के जरिए अनारक्षित श्रेणी के टिकट भी बुक करवाए जा सकेंगे।


* इस APP से देशभर की ट्रेनों का रनिंग स्टेटस भी देख सकते हैं। 
* 24 घंटे में भारत में जो भी ट्रेन देरी से चल रही हैं, उसकी जानकारी भी इस APP पर मिलेगी।
* इस APP के माध्यम से लाइव ट्रेन स्टेटस भी जाना जा सकता है।
* अब आपको अलग से 182 हेल्पलाइन पर फोन करने की जरूरत नहीं है।
* सुरक्षा से जुड़े किसी भी विषय के लिए आप इस APP का इस्तेमाल कर सकते हैं।
* इसकी सबसे बड़ी खासियत है किराया कैलकुलेर ऑप्शन। 
* इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही ट्रेन का नंबर और नाम वाला डायलॉग बॉक्स ओपन होगा। इस बॉक्स में आप ट्रेन का नंबर और नाम टाइप कर किराया पता कर सकते हैं।
* इस किराया कैल्कुलेकर ऑप्शन में ट्रेन के किराए के साथ उसका रूट भी आप देख सकेंगे।

Hindi News / Bhopal / डाउनलोड करें रेलवे का ये APP, मिलेंगी ढेरों सुविधाएं

ट्रेंडिंग वीडियो