doctor began to molest,ward,rajgarh,chehchad,rajgarh,doctor,lab technician,chappal se pitai
जिला चिकित्सालय परिसर में चप्पलों से लैब टेक्निशियन की पिटाई करती बालिका।
भोपाल/राजगढ़. जिला चिकित्सालय में शनिवार सांय चार बजे 12 वर्षीय बालिका से डायलेसिस लैब टेक्निशन द्वारा छेडछाड़ करने का मामला सामने आया हैं। घटना से आक्रोशित परिजनों और बालिका ने आरोपी लैब टेक्निशन की चप्पलों और डंडे से पिटाई करते हुए कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई हैं।
href="http://www.patrika.com/news/mandsaur/teacher-beaten-by-his-student-in-mandsour-1322453/" target="_blank" rel="noopener">यह भी पढ़ें: ये टीचर छात्राओं को पढ़ाता था प्रेम का पाठ, लड़कियों ने पटक पटक के मारा
जानकारी के अनुसार नरसिंहगढ़ के जामुनिया गांव निवासी 12 वर्षीय बालिका अपने भाई के साथ पिता का डायलेसिस कराने जिला चिकित्सालय पहुंची थी।
href="http://www.patrika.com/news/rewa/avani-chaturvedi-female-pilots-inducted-in-iaf-fighter-squadron-1326969/" target="_blank" rel="noopener">यह भी पढ़ें: पिता इंजीनियर, भाई आर्मी में और ये गर्ल बन गई देश की पहली महिला फाइटर
लैब टेक्निशन ने अन्दर बुलाकर की छेड़छाड़
जहां लैब टेक्निशन गोपाल जाधव ने कहा कि वार्ड में मरीज का एक ही अटेंडर रुक सकता हैं। ऐसे में बालिका का भाई वार्ड से बाहर चला गया। जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी ने बालिका से अश्लील हरकतें की। जिससे सकते में आई बालिका ने बाहर खड़े अपने भाई को आपबीती सुनाई। बाद में जब यह मामला आसपास के लोगों को पता चला, तो उन्होंने बालिका के हाथों से ही चप्पलों और डंडों से आरोपी की पिटाई लगवाई।
href="http://www.patrika.com/news/bhopal/mobile-addiction-symptoms-and-cure-1327117/" target="_blank" rel="noopener">यह भी पढ़ें: मोबाइल से बढ़ रहा एडिक्शन का खतरा, जानिए लक्षण और बचाव
पहले भी एक नर्स के साथ कर चूका है छेड़छाड़
हालांकि बालिका के भाई ने उस पर रहम खाते हुए पहले पुलिस में आवेदन दिया, लेकिन बाद में कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही उज्जैन से आकर लैब टेक्निशन जाधव ने जिला चिकित्सालय में ज्वाइन किया हैं। जो पहले दिन भी एक नर्स के साथ छेड़छाड़ कर चुका हैं। हालांकि नर्स ने बदनामी के डर से कोई कार्रवाई नहीं की थी।
पांच वार्षिय बालिका से छेड़छाड़
राजगढ़ की तरह की पड़ाना गांव में एक हम्माल ने पांच वर्ष की बालिका के साथ छेड़छाड़ की। मामला शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे का है। जब हम्माल इकबाल पिता बाबू खां बालिका के घर सीमेंट की बोरी रखने गया था। इसी दौरान वह बालिका को बाथरुम में लेकर गया और अश्लील हरकत करने लगा। बालिका चिल्लाकर भागी और अपनी मां व दादी को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मां ने यह बात परिजनों को बताई, जिसके बाद मोहल्ले के लोगों के अलावा पुलिस ने युवक की पिटाई की और छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कराते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
href="http://www.patrika.com/news/bhopal/how-to-do-surya-namaskar-benift-method-1327058" target="_blank" rel="noopener">यह भी पढ़ें: जानिए, सूर्य नमस्कार के 12 आसन के फायदे
देखें वीडियो
Hindi News / Bhopal / चेकअप के बहाने डॉक्टर करने लगा छेड़छाड़, लड़की ने चप्पल, डंडे से पीटा