scriptCM ने जनता को दिया क्रेडिट, बोले- गांव वालों की सक्रियता से मारे आतंकी | CM shivraj singh chouhan addresses press conference in bhopal highlights | Patrika News
भोपाल

CM ने जनता को दिया क्रेडिट, बोले- गांव वालों की सक्रियता से मारे आतंकी

 सिमी आतंकवादियों के भोपाल सेंट्रल जेल से भागने और उनके मारे जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि इन आतंकवादियों के तार प्रदेश में ही नहीं देश और विदेश से भी जुड़े हुए हैं।

भोपालOct 31, 2016 / 06:40 pm

Manish Gite

sidhi news

sidhi news


भोपाल। सिमी आतंकवादियों के भोपाल सेंट्रल जेल से भागने और उनके मारे जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि इन आतंकवादियों के तार प्रदेश में ही नहीं देश और विदेश से भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने जेल से भागने की घटना को गंभीर चूक बताया है। उन्होंने कहा कि किसी को बर्खास्त भी करना पड़े तो करेंगे। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच पूर्व डीजीपी नंदन दुबे करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकवादियों के जेल से भागने की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई। सीएम ने कहा कि सर्वप्रथम प्रदेश की जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी। गांव के लोगों से मिली जांच के बाद आतंकवादी मार गिराए गए। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली है। 

SEE ALSO:  href="http://www.patrika.com/news/bhopal/up-constable-martyrs-ramashanker-yadav-murder-in-bhopal-central-jail-by-simi-terrorist-1432180/" target="_blank" rel="noopener">UP का है शहीद सिपाही, एक माह बाद ही था बेटी का ब्याह


SEE ALSO:  href="http://www.patrika.com/news/bhopal/eight-simi-terrorists-escape-from-bhopal-central-jail-1432032/" target="_blank" rel="noopener">EXCLUSIVE: चार माह पहले ही SIMI ने बना ली थी प्लानिंग, दिवाली थी टारगेट

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सिमी के 8 आतंकवादी जेल से फरार हो गए थे। एक पुलिसकर्मी के हाथ-पैऱ बांध दिए और दूसरे जेल प्रहरी की हत्या करके फरार होने में सफल हो गए। हालांकि कुछ घंटे बाद ही चारों आतंकवादियों को घेरकर मार गिराया।

SEE ALSO:  href="http://www.patrika.com/news/bhopal/madhya-pradesh-ex-cm-digvijay-singh-reacts-on-8-simi-terrorists-guned-down-in-bhopal-1432115/" target="_blank" rel="noopener">दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल, बोले- कहीं भगाए तों नहीं गए!

NIA करेगी घटना की जांच
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम की जांच नेशनल इंवेस्टीगेटिव एजेंसी (एनआईए) करेगी। इस संबंध में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से बात की थी। आतंकवादियों से जुड़ा मामला होने के कारण इसकी जांच एनआईए को दे दी गई है। इसके अलावा पूर्व डीजीपी नंदन दुबे जेल कैदियों के भागने की घटना की जांच करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषियों को बर्खास्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी।

SEE ALSO:  href="http://www.patrika.com/news/bhopal/eight-simi-terrorists-escape-from-bhopal-central-jail-1432032/" target="_blank" rel="noopener">चार माह पहले ही SIMI ने बना ली थी प्लानिंग, दिवाली थी टारगेट

Hindi News / Bhopal / CM ने जनता को दिया क्रेडिट, बोले- गांव वालों की सक्रियता से मारे आतंकी

ट्रेंडिंग वीडियो