scriptशहीद की बेटी की हुई शाही शादी, सीएम ने निभाईं सारी रस्में, दिया ये गिफ्ट | CM Shivraj pay resposbility in Martyr Daughter Marriage As Father | Patrika News
भोपाल

शहीद की बेटी की हुई शाही शादी, सीएम ने निभाईं सारी रस्में, दिया ये गिफ्ट

भोपाल की सेंट्रल जेल से जब सिमी आतंकी भागे थे तो उन्होंने जेल प्रहरी रमाशंकर यादव की गला रेत कर हत्या कर दी थी

भोपालDec 10, 2016 / 10:16 am

Anwar Khan

cm shivraj singh chouhan

cm shivraj singh chouhan

भोपाल। आखिर सोनिया अपने बाबुल का आंगन छोड़कर पिया के घर चली गई। बिटिया को आशीर्वाद देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित शहर के कई अधिकारी-समाजसेवी भी पहुंचे। सोनिया के पापा जेल प्रहरी रमाशंकर यादव थे, जोकि सेंट्रल जेल तोड़कर भागे सिमी आतंकियों से मोर्चा लेते हुए शहीद हुए थे। सीएम ने पिता की सारी रस्में निभाईं और ये ऐलान भी कर दिया कि मध्यप्रदेश के शहीदों की बेटी का विवाह सरकार ही कराएगी।

भोपाल में लालघाटी स्थित लैंडमार्क गार्डन में दुल्हन बनी सोनिया ने कहाकि शादी के बाद बहू की जिम्मेदारी तो निभाऊंगी, साथ ही पापा के सपनों को भी पूरा करूंगी। की हर रस्म को बखूबी निभाया।


cm shivraj singh chouhan


उधर, विवाह की तैयारियों को देखने से लेकर बारातियों के स्वागत तक की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री ने निभाई। चौहान ने कहा, सोनिया मप्र की बेटी है। उसकी शादी में कोई कमी नहीं छोड़ी गई। हम पिता की कमी तो पूरी नहीं कर सकते, लेकिन बिटिया की शादी में कमी नहीं रहने देंगे।

सीएम ने दिया बिटिया को नौकरी का तोहफा 
ब्याह के मौके पर नौकरी मिलने से बेहतर उपहार क्या होगा। मुख्यमंत्री चौहान ने वर-वधू सुनील-सोनिया को आशीर्वाद देते हुए सोनिया को मंत्रालय में सहायक ग्रेड-3 का नियुक्ति पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोई भी पुलिसकर्मी कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद होगा तो उसकी बेटी भी मध्यप्रदेश सरकार की बेटी होगी और उसका विवाह समाज और सरकार मिलकर करेंगे। 

प्रशासन रहा मुश्तैद
सोनिया की शादी में मंत्री विश्वास सारंग, महापौर आलोक शर्मा व एडीएम रत्नाकर झा सहित अधिकारियों ने व्यवस्था संभाली। सीएम के निर्देश अनुसार विवाह के दौरान सुबह से देर रात तक अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Bhopal / शहीद की बेटी की हुई शाही शादी, सीएम ने निभाईं सारी रस्में, दिया ये गिफ्ट

ट्रेंडिंग वीडियो