scriptअचानक दिल्ली क्यों पहुंचे शिवराज? | CM Shivraj in delhi | Patrika News
भोपाल

अचानक दिल्ली क्यों पहुंचे शिवराज?

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार सुबह अचानक दिल्ली पहुंच गए।
सूत्रों के मुताबिक शिवराज राष्ट्रपति भवन जाकर देश की प्रथम महिला को
श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

भोपालAug 21, 2015 / 01:30 pm

मनीष गीते

shivraj singh Chauhan

shivraj singh Chauhan

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार सुबह अचानक दिल्ली पहुंच गए। सूत्रों के मुताबिक शिवराज राष्ट्रपति भवन जाकर देश की प्रथम महिला को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं। इन मुलाकातों को प्रदेश में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है।

बताया गया है कि शिवराज सुबह दस बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्नी शुभ्रा मुखर्जी का हाल ही में निधन हुए हैं। इसलिए शिवराज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने गए हैं।

शिवराज के दिल्ली दौरे के दौरान निगम-मंडल और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श होने की भी संभावना है। प्रदेश में लगातार निगम-मंडल और मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख आगे बढ़ती जा रही है। एेसे में इस यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है।

Hindi News / Bhopal / अचानक दिल्ली क्यों पहुंचे शिवराज?

ट्रेंडिंग वीडियो