भोपाल. अब तक रुपए निकालने के लिए आप बैंकों के ATM जाते हैं, लेकिन अब वह दिन दूर नहीं जब ऐसे ही ATM पर आप दूध निकालने जाया करेंगे। जी हां, वाटर एटीएम के बाद अब Any Time Milk भी आपको मिलने लगेगा। भोपाल में इस प्रकार की मशीन आई है, जिसके जरिए कार्ड पंच करते ही दूध निकाल सकेंगे।
इस एटीएमनुमा मशीन का प्रदर्शन बिट्ठन मार्केट स्थित चौथे इंटरनेशनल एग्रो एंड हॉर्टिकल्चर टेक्नोलॉजी एक्सपो (कृषि मेला) में किया जा रहा है।
इसी प्रकार एक्सपो में कम हॉर्सपावर के खिलौनेनुमा ट्रैक्टर से लेकर लाखों रुपए मूल्य के हार्वेस्टर और कृषि उपकरणों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जा रहा है। एक्सपो का विधिवत शुभारंभ कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने किया। तीन दिवसीय इस एक्सपो में कुछ ऐसे आधुनिक कृषि उपकरण आए हैं, जिनसे ईंधन की बचत के साथ-साथ ज्यादा काम करने की क्षमता है। एक्सपो का उद्देश्य इन उपकरणों से किसानों को परिचित कराना है।
एक्सपो में दूध दूहने एवं मिलावट जांचने वाली मशीनें, 13.50 एचपी से 27 एचपी तक के छोटे-बड़े ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, सोयाबीन, गेहूं, चना बुवाई की हाथ से चलने वाली मशीनों के अलावा कम खपत में ज्यादा उत्पादन देने वाले बीजों का विक्रय किया जा रहा है।
गोवंश के संरक्षण के लिए काम करें :बिसेन
किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा है कि जैविक खेती के लिए जरूरी है कि हम गोवंश के संरक्षण के लिए काम करें। बिसेन यहां बिट्टन मार्केट में तीन दिवसीय कृषि मेले का शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने किसानों की आय दोगुना करने का संकल्प लिया है। प्रदेश में पिछले 11 वर्ष में कृषि के क्षेत्र में जो उपलब्धियां हासिल हुई हैं, उसके कारण निरंतर चार साल से कृषि कर्मण अवार्ड प्राप्त हो रहा है। कृषि मंत्री ने कृषि मेले में लगाई गई प्रदर्शनी का भी शुभारंभ और अवलोकन किया।
Hindi News / Bhopal / दूध भी कैशलेस: बटन दबाते ही ATM से निकलेगा मां का दूध!