scriptअपने ‘ससुराल’ को शौचमुक्त घोषित करेंगे अमिताभ बच्चन! | BMC approach Amitabh Bachchan to declare bhopal an open-defecation free city | Patrika News
भोपाल

अपने ‘ससुराल’ को शौचमुक्त घोषित करेंगे अमिताभ बच्चन!

नगर निगम भोपाल स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन को एप्रोच करने में जुटा हुआ है। वह इसलिए कि वे भोपाल आएं और भोपाल को शौचमुक्त शहर घोषित करें।

भोपालDec 23, 2016 / 05:53 pm

Manish Gite

amitabh bachchan

amitabh bachchan


भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में स्वच्छता अभियान पूरी तरह अभी सफल भी नहीं हो पाया है कि इसे शौच मुक्त घोषित कराने की तैयारी की जा रही है। भोपाल शहर के बीच से निकली रेलवे लाइन पर ही सैकड़ों लोग शौच करते हैं, पिछले दिनों महापौर आलोक शर्मा ने रेलवे लाइन पर शौच करने वालों को समझाइश देने का अभियान चलाया था। इसके लिए वे सीटी बजाते हुए शौच करने वालों के समक्ष पहुंच गए थे। इस अभियान की पिछले दिनों काफी चर्चा हुई थी। लेकिन, अब तक कई लोगों ने इस पर अमल शुरू नहीं किया है।


भोपाल होगा खुले में शौच मुक्त, अमिताभ करेंगे घोषणा
नगर निगम भोपाल स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ को एप्रोच करने में जुटा हुआ है। वह इसलिए कि वे भोपाल आएं और अपने शहर को शौचमुक्त शहर घोषित करें। इसके लिए नगर निगम जोर-शोर से तैयारी भी कर रहा है। नगर निगम इस मौके पर बड़ा कार्यक्रम करने के मूड में है। वह मानव श्रंखला बनाने समेत अनेक आयोजन भी करेगा।

नगर निगम ने स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे महानायक अमिताभ बच्चन को भोपाल आने के लिए राजी करें। माना जा रहा है कि भोपाल बच्चन का ससुराल है और पारिवारिक रिश्ते होने के कारण वे मना नहीं करेंगे। भोपाल नगर निगम का प्रयास है कि 15 जनवरी तक भोपाल को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित करा लिया जाए।

नगर निगम की आयुक्त छवि भारद्वाज कहती हैं कि स्वच्छता मिशन से जुड़ी हस्ती को आमंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। नगर निगम इस घोषणा से पहले बगैर शौचालय वाले इलाकों में जोर-शोर से शौचालय का निर्माण भी करा रहा है।


(फिल्म एक्ट्रेस विद्या बालन और महानायक अमिताभ बच्चन हैं स्वच्छता भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर।)

Hindi News / Bhopal / अपने ‘ससुराल’ को शौचमुक्त घोषित करेंगे अमिताभ बच्चन!

ट्रेंडिंग वीडियो