scriptIAS शशि कर्णावत का खुलासा, बीजेपी ने दिया था मंत्री बनाने का ऑफर | BJP givt offer for minister seat: IAS shashi karnawat | Patrika News
भोपाल

IAS शशि कर्णावत का खुलासा, बीजेपी ने दिया था मंत्री बनाने का ऑफर

कर्णावत ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाया है कि उनके ही कार्यकाल में आईएएस अवॉर्ड मिला था, अब वे ही कार्रवाई करवा रहे हैं।

भोपालDec 10, 2016 / 01:47 pm

Anwar Khan

shashi karnawat

shashi karnawat

भोपाल। पिछले चार दिन से मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ अनशन कर रहीं निलंबित आईएएस शशि कर्णावत ने शनिवार को एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि भाजपा ने मुझे पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लडऩे का ऑफर दिया था। आपको बता दें कि कर्णावत पिछले कई दिन से मध्यप्रदेश सरकार के ऊपर गंभीर आरोप लगा रही हैं और सरकार ने एक भी एक दिन पहले ये स्पष्ट कर दिया है कि वो अब कर्णावत से बात नहीं करेगी। आइए हम बताते हैं कर्णावत ने और क्या-क्या कहा…



href="http://www.patrika.com/news/bhopal/bhagavad-gita-and-management-1460363/" target="_blank" rel="noopener">MUST READ: भगवत गीता में है LIFE मैनेजमेंट की 9 खास बातें, जो आपको जरूर जानना चाहिए


मंत्री बनाने का भी ऑफर था
कर्णावत ने शनिवार को बोर्ड ऑफिस पर लगी बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्र्यापण करने के बाद कहा कि 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा नेता अरविंद मेनन उनसे मिलने आए थे। तब उन्होंने मुझे बीजेपी के टिकट पर चुनाव लडऩे का ऑफर दिया था। इतना ही नहीं, मुझसे मेनन ने ये भी कहा था कि यदि आप चुनाव जीतती हो तो आपको मंत्री बना दिया जाएगा। 


href="http://www.patrika.com/news/bhopal/interesting-cases-about-indian-passport-fraud-1460357/" target="_blank" rel="noopener">ALSO READ: पासपोर्ट बनवाने के लिए कैसी-कैसी जुगाड़, पकड़े गए तो होगी ये सजा


तो मैं जनता की कोर्ट में जाऊंगी
कर्णावत ने कहा कि मेरी बर्खास्तगी का मामला फिलहाल लंबित है। यदि मप्र सरकार ने मुझे बर्खास्त किया तो मैं जनता की अदालत में जाऊंगी। बोर्ड ऑफिस चौराहे पर प्रदर्शन करते वक्त शशि कर्णावत कई बार रोईं। उन्होंने कहा कि एमपी की बेटी के साथ शिवराज सरकार ने अन्याय किया है।


आपको बता दें कि पिछले चार दिन से कर्णावत सरकार के खिलाफ अनशन कर रही हैं और गुरुवार को अन्न-जल त्यागने के चलते उनकी तबीयत भी खराब हो गई थी। हालांकि एक दिन पहले ही सरकार ने उनके निलंबित की अवधि बढ़ाकर 120 दिन कर दी थी। सितंबर 2013 से निलंबित चल रही आईएएस अफसर शशि कणाज़्वत की निलंबन अवधि राज्य सरकार ने 120 दिन के लिए बढ़ा दी गई थी। उनका निलंबन 10 दिसंबर को पूरा हो रहा था।


href="http://www.patrika.com/news/bhopal/kinnar-shabnam-mausi-put-question-upon-indian-railway-for-third-gender-1460338/" target="_blank" rel="noopener">ALSO READ: थर्ड जेंडर: टिकट पर कॉलम दिया, पर रियायत नहीं दी, रेलवे पर भड़कीं मौसी


शिवराज सरकार पर लगाए थे ये आरोप
कर्णावत ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाया है कि उनके ही कार्यकाल में आईएएस अवॉर्ड मिला था, अब वे ही कार्रवाई करवा रहे हैं। 9 साल से निवेदन कर रही हूं कि न्याय किया जाए। यह बात सामने आ चुकी है कि सिर्फ मुद्रण कार्य की प्रक्रियात्मक त्रुटि हुई थी। मुख्यमंत्री भी इसे मान चुके हैं। इसके बाद भी निलंबन बढ़ा दिया।

अगले चुनाव में उतरेंगी
कर्णावत ने बताया कि 2018 के विधानसभा चुनाव में वे मुंडन कराकर, हाथों में चिमटा लेकर गांव-गांव जाकर लोगों के बीच अलख जगाएंगी। राजनीति में जाना है नहीं, इसका फैसला 2018 में ही होगा।

Hindi News / Bhopal / IAS शशि कर्णावत का खुलासा, बीजेपी ने दिया था मंत्री बनाने का ऑफर

ट्रेंडिंग वीडियो