scriptइस नंबर में छिपा है रेलवे का तिलिस्म, हर डिजिट में मिलेगी अनोखी जानकारी | Big magic in Indian Railway's Train Number | Patrika News
भोपाल

इस नंबर में छिपा है रेलवे का तिलिस्म, हर डिजिट में मिलेगी अनोखी जानकारी

टिकट में छपे ट्रेन के नंबर में समाई रहती है पूरी जानकारी, ट्रेन के प्रकार से लेकर उसके जोन सहित दूरी तक की जानकारी नंबरों में होती है दर्ज

भोपालOct 21, 2016 / 04:20 pm

Anwar Khan

indian railway

indian railway

शिवनारायण साहू @ भोपाल। ट्रेन से यात्रा के लिए मिलने वाले टिकट में दर्ज ट्रेन के नंबर को आपने कभी गौर से पढ़ा है। नहीं पढ़ा तो पढऩा शुरू कर दीजिए। ये केवल नंबर नहीं बल्कि ट्रेन की जानकारी का पिटारा है। 05 डिजिट के इस ट्रेन नंबर में 0 से लेकर 9 तक की डिजिट हो सकती है जिसकी हर डिजिट अपने आप में ट्रेन से जुड़ी जानकारी समेटे रहती है।

ऐसे समझे: क्या है इन नंबरों का जादू

पहला डिजिट
0- स्पेशल ट्रेन
1- लंबी दूरी की ट्रेन
2- यह भी लंबी दूरी की ट्रेन को दर्शाता है, लेकिन ऐसा तब होता है जब ट्रेन का पहला डिजिट (4 डिजिट नंबर में से) एक से शुरू होता है।




3- यह कोलकाता सब अर्बन ट्रेन के बारे में जानकारी बताता है।
4- यह चेन्नई, नई दिल्ली, सिकंदराबाद और मेट्रो पॉलिटन शहर को दर्शाता है।
5- कंवेंशनल कोच वाली पैसेंजर ट्रेन।
6- मेमू टे्रन।
7- यह डीएमयू और रेलकार सर्विस के लिए होती है।
8- यह मौजूदा समय में आरक्षित स्थिति के बारे में बताता है।
9- यह मुंबई क्षेत्र की सब-अर्बन ट्रेन के बारे में बताता है।


indian railway




दूसरा और उसके बाद के डिजिट
ट्रेन नंबर के दूसरे और उसके बाद के डिजिट के मतलब उसके पहले डिजिट क ेअनुसार ही तय होते हैं। किसी टे्रन के पहले डिजिट 0,1 और 2 से शुरू होते हैं तो बाकी के चार डिजिट रेलवे जोन के बारे में बताते हैं।

0 नंबर – कोंकण रेलवे।
1 नंबर- सेंट्रल रेलवे, वेस्ट सेंट्रल रेलवे, नार्थ सेंट्रल रेलवे।
2 नंबर- सुपरफास्ट, शताब्दी, जनशताब्दी को दर्शाता है। इन टे्रन के अगले डिजिट जोन कोड को दर्शाते हैं।
3 नंबर- ईस्टर्न रेलवे और इस्ट सेंट्रल रेलवे।
4 नंबर- नार्थ रेलवे, नार्थ सेंट्रल रेलवे, नार्थ वेस्टर्न रेलवे।
5 नंबर- नेशनल ईस्टर्न रेलवे, नार्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे।
6 नंबर- साउर्थन रेलवे और साउथर्न वेस्ट रेलवे।
7 नंबर- साउथर्न सेंट्रल रेलवे और साउथर्न वेस्टर्न रेलवे।
8 नंबर- साउथर्न ईस्टर्न रेलवे और ईस्ट कोस्टल रेलवे।
9 नंबर- वेस्टर्न रेलवे, नार्थ वेस्टर्न रेलवे और वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे।

Hindi News / Bhopal / इस नंबर में छिपा है रेलवे का तिलिस्म, हर डिजिट में मिलेगी अनोखी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो