भोपाल। कहते हैं कि हुनर आपकी किस्मत बदल सकता है, बस इस हुनर में ईमानदारी और लगन होनी चाहिए। ऐसा ही कुछ मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रहने वाले एक हेयर सैलून के मालिक के साथ भी हुआ। महज 8वीं पास जयनारायण भाटी ने एक किराए की दुकान से बाल काटने का काम शुरू किया था, पर आज उनका सालाना टर्नओवर करीब 2 करोड़ रुपए का है।
वे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, अर्जुन रामपाल जैसे कलाकारों के भी बाल काट चुके हैं। इतना ही नहीं, उनके नाम लगातार 171 घंटे काम करके 1800 लोगों के बाल काटने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। आइए जानते हैं भाटी के बारे में और भी कई दिलचस्प बातें…
तब बैंक ने नहीं दिया था लोन
जयनारायण के चाचा आर्मी में मेजर थे। वह भोपाल में तैनात थे। मुंबई में काम सीखने के बाद जयनारायण उन्हीं के पास भोपाल आ गए। यहां बीएचईएल (भेल) में हेयर सैलून शुरू करने के लिए बैंक से 5 हजार रुपए का लोन मांगा, लेकिन बैंक ने बिना गारंटी लोन देने से इनकार कर दिया। इस पर बीएचईएल के एक अधिकारी ने उनकी गांरटी ली और लोन दिलवाया। तब जाकर उनका सैलून शुरू हुआ। भोपाल में जेंट्स और लेडीज ब्यूटी पार्लर चलाने वह पहले व्यक्ति थे।
पहचान के लिए बनाया रिकॉर्ड
भाटी ने किसी मैगजीन में पढ़ा था कि दिल्ली के रिजवान अली के नाम, लगातार 102 घंटे तक 1200 लोगों के बाल काटने का वल्र्ड रिकॉर्ड है। भाटी ने सोचा कि अगर उन्हें अपनी पहचान बनानी है, तो इसी तरह का कुछ अलग करना होगा। उन्होंने वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए अभ्यास शुरू किया। 4 जनवरी 2002 की सुबह-सुबह वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने की शुरुआत की और 108 घंटे में 1451 लोगों के बाल काटकर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया। इसके चार बाद फिर से नया वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया, जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिली। उन्होंने 171 घंटे तक लगातार 1800 लोगों के बाल काटे।
सालाना 2 करोड़ रुपए है टर्नओवर
भाटी की मेहनत रंग लाई। दुनिया में तो उन्हें पहचान मिली ही, उनके हेयर सैलून ने भी लगातार तरक्की की। किराए की दुकान से शुरू हुआ हेयर सैलून आज खुद की बिल्डिंग में है। भोपाल में 3 हेयर सैलून हैं, जिसमें हेयर ट्रांसप्लांट का काम भी किया जाता है। इस कारोबार का सालाना टर्नओवर 2 करोड़ रुपए है। भाटी की, बिग बी के हेयर ड्रेसर दीपक सावंत से अच्छी दोस्ती है। बिग बी जब भोपाल में फिल्म ‘सत्याग्रह’ की शूटिंग करने आए तो उन्हें बिग बी के बाल काटने का मौका मिला।
Hindi News / Bhopal / 8वीं पास इस हेयर ड्रेसर का सालाना टर्नओवर 2 करोड़ का, बिग बी भी इनके फैन