भोपाल. रेलवे द्वारा एक अक्टूबर से लागू की जा रही नई समय सारिणी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए खुशखबरी लेकर आई है। देश भर में चलने वाली हमसफर ट्रेनों में से एक ट्रेन राजधानी के हबीबगंज स्टेशन पर भी रुकेगी। साथ ही पश्चिम मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से कुल 06 नई ट्रेनें चलेंगी। इसमें तीन हमसफर एवं तीन अंत्योदय साप्ताहिक सुपर फास्ट ट्रेनें हैं। साथ ही आधा सैकड़ा से अधिक ट्रेनों की स्पीड में वृद्धि, मेल से सुपरफास्ट की गई हैं। दर्जन भर से अधिक टे्रनों का समय और नंबर बदला गया है।
तिरुपति से जम्मूतवी तक चलने वाली 22705/22706 तिरुपति-जम्मूतवि-तिरुपति हमसफर साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट टे्रन तिरुपति से प्रत्येक मंगलवार को और जम्मूतवी से प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी। 22705 तिरुपति-जम्मूतवी मंगलवार को रात 23.30 पर तिरुपति से प्रस्थान करेगी जो अगले दिन बुधवार को 22.48 बजे हबीबगंज पहुंचेगी। गाड़ी यहां 05 मिनट रुकेगी। हबीबगंज स्टेशन से यह टे्रन 22.53 पर रवाना होगी। एेसे ही 22706 जम्मूतवी-तिरुपति एक्सप्रेस शुक्रवार को सुबह 06.55 बजे तिरुपति से रवाना होगी जो अगले दिन शनिवार सुबह हबीबगंज पर 05.05 बजे पहुंचेगी।
सागर की किस्मत में तीन हमसफर
-22867/22868 दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर द्विसप्ताहिक एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस—- सागर
-22913/22914 बांद्रा टर्मिनस-पटना-बांद्रा टर्मिनस हमसफर साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट- इटारसी, सतना, कटनी।
-22895/22896 बिलासपुर-फिरोजपुर-बिलासपुर अंत्योदय साप्ताहिक सपुरफास्ट, सागर।
-15563/15564 जयनगर-उधना-जयनगर अंत्योदय साप्ताहिक—सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिहंपुर, पिपरिया, इटारसी।
इन गाडि़यों की स्पीड बढ़ी
गाड़ी नंबर नाम
11054 आजमगढ़-लोकमान्य तिलक टर्मिनल
11125, इन्दौर-झांसी एक्सप्रेस
11207 नागपुर-रीवा एक्सप्रेस
11208 रीवा-नागपुर एक्सप्रेस
11451 जबलपुर-रीवा इंटरसिटी एक्सप्रेस
11452 रीवा -जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
11471 इन्दौर-जबलपुर एक्सप्रेस
11472 जबलपुर-इन्दौर एक्सप्रेस
11701 जबलपुर-इन्दौर इंटरसिटी
11702 इन्दौर-जबलपुर इंटरसिटी
11703 रीवा-इन्दौर एक्सप्रेस
11704 इन्दौर-रीवा एक्सप्रेस
11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस(वाया कटनी)
12143 लोकमान्य तिलक- सुलतानपुर एक्सप्रेस
12472 श्रीवैष्णोंदेवी कटरा- बांद्राटर्मिनस एक्सप्रेस
12474 श्रीवैष्णोंदेवी कटरा- अहमदाबाद एक्सप्रेस
12595 गोरखपुर-मुम्बई सीएसटी
Hindi News / Bhopal / भोपाल में भी रुकेगी एक हमसफ़र एक्सप्रेस, MP के खाते में 6 नई ट्रेन