भोपाल। आखिरकार भोपाल से खजुराहो तक का 368 किलोमीटर का सफर भोपाल से शुरू हो ही गया। गुरुवार शाम को महानामा एक्सप्रेस को खजुराहो के लिए रवाना कर दिया गया। भोपाल रेलवे स्टेशन से सीधे खजुराहो ट्रेन की शुरूआत से यात्रियों की खुशी और उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक दंपती अपनी 20वीं वेडिंग एनिवर्सरी मनाने इसी ट्रेन से खजुराह पहुंच रह है। पढ़ें पूरी खबर…
* यह महानामा एक्सप्रेस एसी चेयरकार कोच से सुसज्जित है।
* इस नई ट्रेन के माध्यम से भोपाल से खजुराहो का 368 किमी का सफर 545 रुपए में पूरा होगा।
* हालांकि साधारण चेयरकार के जरिए यह किराया केवल 150 रुपए है।
* रेलवे प्रशासन ने भोपाल-खजुराहो-भोपाल महामना एक्सप्रेस के नाम से शुरू की इस ट्रेन की उद्घाटन सेवा को रेल मंत्री सुरेश प्रभु से वीडियो काफे्रसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
* भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-6 से ट्रेन खजुराहो के लिए रवाना हुई।
एक दंपती अपनी 20वीं वेडिंग एनिवर्सरी मनाने इसी ट्रेन से खजुराह पहुंच रह है।
* आपको जानकर हैरानी होगी कि इस ट्रेन के लिए यात्री किराया केवल 17 घंटे पहले ही तय किया और घोषित किया गया।
* शुभारंभ वाले दिन यह ट्रेन दोपहर 3:10 बजे चलकर रात 10:40 बजे खजुराहो पहुंचेगी।
* जबकि आम दिनों में यह ट्रेन भोपाल से 6:50 बजे चलकर दोपहर 1:30 बजे खजुराहो पहुंचेगी।
* वापसी में यह ट्रेन शाम 4:15 बजे चलकर रात 10:55 बजे भोपाल आएगी।
Hindi News / Bhopal / ‘प्रभु’ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की भोपाल की ये नई ट्रेन, तस्वीरों में देखें लोगों का उत्साह