scriptये हैं भोपाल के रजनीकांत, DANCE स्टाइल में करते है ट्रैफिक मैनेज | Bhopal's Rajnikant, stylish traffic constable | Patrika News
भोपाल

ये हैं भोपाल के रजनीकांत, DANCE स्टाइल में करते है ट्रैफिक मैनेज

ट्रैफिक कांस्टेबल रजनीकांत मूलत: ग्वालियर के रहने वाले हैं और मध्यप्रदेश पुलिस को ज्वाइन करने का सपना उन्होंने बचपन से ही संजो कर रखा था।

भोपालJun 16, 2016 / 01:31 pm

Anwar Khan

rajnikant dubey

rajnikant dubey

भोपाल। महानायक रजनीकांत को कौन नहीं जानता? उनकी एक्टिंग और अनोखी स्टाइल के सब दीवाने है। दक्षिण भारत ही नहीं पूरी दुनिया में उनके करोड़ों फैन है। पर, भोपाल में चेतक ब्रिज से उतरते हुए ज्योति टॉकीज चौराहे पर यदि आपको कोई ट्रैफिक पुलिसमैन रजनीकांत की स्टाइल में डांस करते हुए ट्रैफिक मैनेज करते दिखे, तो चौंकिएगा नहीं, क्योंकि यही भोपाली रजनीकांत की स्टाइल है।

rajnikat dubey

rajnikat dubey

ये हैं मध्यप्रदेश ट्रैफिक पुलिस में हाल ही में पोस्टेड हुए 26 वर्षीय रजनीकांत दुबे। महानायक रजनीकांत के बहुत बड़े फैन हैं। इन्होंने खुद तय किया है कि वे रजनीकांत की डांस स्टाइल में ही ट्रैफिक को मैनेज करेंगे। उनका मानना है कि उनके ऐसा करने से पीक आवर में ट्रैफिक जाम से परेशान लोगों को मानसिक खुशी मिलेगी।

rajnikat dubey

rajnikat dubey

डांस मूव में ट्रैफिक ड्यूटी
रजनीकांत एमपी नगर पुलिस स्टेशन में पोस्टेड हैं और दिन डांस मूव्स से ही अपनी ड्यूटी करते हैं। उनका कहना है कि हर दिन कई वाहन चालक ड्राइविंग रूल्स तोड़ते हैं, खासतौर पर वो लोग, जो गलत दिशा में गाड़ी चलाते हैं। वे समझते हैं कि ट्रैफिक पुलिस का कोई उपयोग नहीं। कई बार ऐसे ड्राइवर्स हमें गालियां भी दे देते हैं। ये सब देखने के बाद ही मैंने तय किया कि कुछ नया किया जाए। इससे ये हुआ कि ऐसे लोग अब मुझे देखकर गाड़ी रोक देते हैं और उन्हें मैं ट्रैफिक रूल्स बता देता हूं। 

मैं रजनीकांत का बड़ा फैन
महानायक रजनीकांत को अपना आदर्श मानने वाले रजनीकांत ने कहा कि मैं उनका इसलिए फैन हूं क्योंकि वे इतने बड़े कलाकार होने के बावजूद बहुत ही सामान्य तरीके से रहते हैं। 

ऐसे हैं हमारे रजनीकांत
ट्रैफिक कांस्टेबल रजनीकांत मूलत: ग्वालियर के रहने वाले हैं और मध्यप्रदेश पुलिस को ज्वाइन करने का सपना उन्होंने बचपन से ही संजो कर रखा था। इसलिए इस जॉब को पाकर वो खुश हैं। एमपी पुलिस में उनकी भर्ती 2013 में हुई और इंदौर में एक साल की ट्रेनिंग के बाद उन्हें भोपाल के ट्रैफिक डिपार्टमेंट में पोस्टेड किया गया।

Hindi News / Bhopal / ये हैं भोपाल के रजनीकांत, DANCE स्टाइल में करते है ट्रैफिक मैनेज

ट्रेंडिंग वीडियो