scriptअंडरब्रिज के लिए ट्रैक पर लेटे,  ट्रेन रोकने का प्रयास  | Bhopal: Demand of underbridge, peoples lay down on track | Patrika News
भोपाल

अंडरब्रिज के लिए ट्रैक पर लेटे,  ट्रेन रोकने का प्रयास 

अंडरब्रिज निर्माण समिति के लोग बैरागढ़ रेलवे फाटक के पास अंडरब्रिज बनाने की मांग को लेकर ट्रैक पर लेट गए।

भोपालJun 22, 2015 / 02:09 pm

आभा सेन

track

track

भोपाल। अंडरब्रिज निर्माण समिति के लोग बैरागढ़ रेलवे फाटक के पास अंडरब्रिज बनाने की मांग को लेकर सोमवार को ट्रैक पर लेट गए। इस दौरान उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर ट्रेन रोकने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस ने हटा दिया।

वर्षों से कर रहे मांग
समिति के सदस्यों ने बताया कि वे यहां अंडरब्रिज बनाने की मांग 10 वर्षों से कर रहे हैं। इसके लिए रतलाम डीआरएम, सांसद और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी दे चुके हैं, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया। समिति के लगभग 30 सदस्यों ने सोमवार को सुबह ११ बजे प्रदर्शन शुरू किया।

पुलिस बल तैनात
हालात बिगड़ते देख एसडीएम, तहसीलदार, एडिशनल एसपी, एसडीओपी सहित चार थानों के प्रभारी मौके पर पहुंच गए। वहीं, भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया, तो बाकी लोग रेलवे ट्रैक पर लेट गए और ट्रेन रोकने का प्रयास किया। यह देख पुलिस बल ने उन्हें हटाया।

Hindi News/ Bhopal / अंडरब्रिज के लिए ट्रैक पर लेटे,  ट्रेन रोकने का प्रयास 

ट्रेंडिंग वीडियो