इंदौर। मध्यप्रदेश के आदिवासी समुदाय में सालों से भगोरिया पर्व मनाने की प्रथा चली आ रही है। इस बार भी भगोरिया पर्व का शानदार आगाज 16 मार्च से झाबुआ जिले के कुल हाट बाजारों में हो गया है। यह सिलसिला हफ्ते भर से अधिक समय तक चलेगा। प्रेम का यह परंपरागत पर्व हिंदुस्तान का दिल कहलाने वाले राज्य मप्र के झाबुआ, धार, खरगोन और बड़वानी जैसे आदिवासी बहुल जिलों में मनाया जाता है। सदियों से मनाए जा रहे भगोरिया के जरिए आदिवासी युवा बेहद अनूठे ढंग से अपने जीवनसाथी चुनते आ रहे हैं।
ऐसे करते हैं प्यार का इजहार
हर साल टेसू (पलाश) के पेड़ों पर खिलने वाले सिंदूरी फूल पश्चिमी मध्यप्रदेश के आदिवासियों को फागुन के आने की खबर दे देते हैं और वे भगोरिया मनाने के लिये तैयार हो जाते हैं। भगोरिया हाट को आदिवासी युवक-युवतियों का मिलन समारोह कहा जा सकता है। परंपरा के मुताबिक भगोरिया हाट में आदिवासी युवक, युवती को पान का बीड़ा पेश करके अपने प्रेम का मौन इजहार करता है। युवती के बीड़ा ले लेने का मतलब है कि वह भी युवक को पसंद करती है। इसके बाद यह जोड़ा भगोरिया हाट से भाग जाता है और तब तक घर नहीं लौटता, जब तक दोनों के परिवार उनकी शादी के लिये रजामंद नहीं हो जाते।
बताया जाता है कि इस त्यौहार के दौरान समुदाय के नौजवान सदस्यों को अपने जीवनसाथी चुनने की पूरी आज़ादी होती है। यह जीवन और प्रेम का उत्सव है जो संगीत, नृत्य और रंगों के साथ मनाया जाता है। इस दौरान मध्यप्रदेश के आदिवासी इलाकों में कई मेले लगते हैं और हज़ारों की संख्या में नौजवान युवक-युवतियां सज-संवरकर इन मेलों में शिरकत करते हैं।
बांसुरी बजाते हैं युवा
पारंपरिक रंगीन कपड़ों में सजे-धजे नौजवान लोगों को इस तरह से मेले में अपने जीवनसाथी को ढूंढ़ते हुए देखना वाकई में एक रोमांचकारी अहसास है। मेले के दौरान कुछ आदिवासी लोग बांसुरी बजाते हैं और अपने-अपने खेल-तमाशे दिखाते हैं। वहीं पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र मंदल और ढोल की थाप पर नाचते-गाते हैं। भगोरिया के मेले में जब जींस पहने और चश्मे लगाए नौजवान दिखते हैं तो उनमें आधुनिक दुनिया की भी झलक दिखती है।
आदिवासी समाज के उत्साह-उमंग का पर्व भगोरिया उर्फ भोगया दस्तक दे रहा है। झाबुआ जिले के कुल 36 हाट बाजारों में आगामी 16 मार्च से यह पर्व प्रारंभ होगा। 16 मार्च = उमरकोट, मछलिया, करवड, बोरायता, कल्याणपुरा, मदरानी और ढेकल। 17 मार्च = पारा, हरिनगर, सारंगी, समोई और चैनपुरा। 18 मार्च = कालीदेवी, भगोर, बेकल्दा और मांडली। 19 मार्च = मेघनगर, रानापुर, बामनिया, झकनवदा और बलेडी। 20 मार्च = झाबुआ, रायपुरिया, काकनवानी और कनवाड़ा। 21 मार्च = पेटलावद, रंभापुर, मोहनकोट, कुन्दनपुर और रजला। 22 मार्च = अंधारवड, पिटोल, खरडु, थांदला, तरखेड़ी और बरवेट।
Hindi News / Bhopal / यहां पान खिलाकर चुनते हैं पार्टनर, मेले में मिलते हैं दिल