scriptAIR इंडिया का किराया चौगुना बढ़ा, JBL-BPL के लिए 6654 रुपये | Air India flight fares extended | Patrika News
भोपाल

AIR इंडिया का किराया चौगुना बढ़ा, JBL-BPL के लिए 6654 रुपये

एक परिवार को विमान से भोपाल जाने के लिए 20 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ रहे हैं। एेसे में यात्री ट्रेन या फिर निजी टैक्सी से जाना पसंद कर रहे हैं। 

भोपालJun 13, 2016 / 11:42 am

Krishna singh

Air India

Air India

भोपाल. एयरलाइंस कंपनियां फ्लाइट शुरू करने के समय सस्ता फेयर उपलब्ध कराती हैं, लेकिन बाद में कई गुना बढ़ा देती हैं। हाल ही में शुरू हुई एयर इंडिया की भोपाल-जबलपुर उड़ान का फेयर शुरू में 1500 रुपए था। अब यह 6000 रुपए पहुंच गया है। जबलपुर-भोपाल के बीच ज्यादा किराए से यात्री परेशानी में पड़ गए हैं। एकतरफ ज्यादा लोगों को हवाई यात्रा से जोडऩे की कवायद की जा रही है, वहीं एयरलाइंस कंपनियां मनमानी कर रही हैं। एक परिवार को विमान से भोपाल जाने के लिए 20 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ रहे हैं। एेसे में यात्री ट्रेन या फिर निजी टैक्सी से जाना पसंद कर रहे हैं। 

पांच हजार में निजी टैक्सी उपलब्ध
जबलपुर से भोपाल के लिए पांच हजार रुपए में निजी टैक्सी मिल रही है। इसमें परिवार के साथ यात्रा की जा सकती है। वहीं 1400 रुपए में ट्रेन के एसी फस्र्ट में यात्रा की जा सकती है। ऐसे में यात्री महंगी एयरलाइंस से सफर करने से बच रहे हैं। 

भोपाल-जबलपुर 
जून किराया 
18 6054
19 5381
21 5331
23 6654
25 5500

जबलपुर-भोपाल 
जून किराया 
18 5000 
19 5330
21 5381
23 5381
25 5000

सेक्टर में फेयर कम हो
एअरलाइंस द्वारा पहले नॉर्मल फेयर उपलब्ध था। फेयर बढऩे से जबलपुर-भोपाल ट्रेन या फिर निजी टैक्सी से जाना पड़ रहा है। छोटे सेक्टर में फेयर कम होना चाहिए। 

-अनूप खरे, यात्री
शुरुआत में हवाई फेयर मात्र दो हजार रुपए में फेयर उपलब्ध था। पिछले कई दिन से इसे तीन गुना तक कर दिया गया है। एेसे में यात्रा करना मुश्किल हो गया है। 
-राज अरोरा, यात्री

Hindi News / Bhopal / AIR इंडिया का किराया चौगुना बढ़ा, JBL-BPL के लिए 6654 रुपये

ट्रेंडिंग वीडियो