scriptएक्टर सैफ की 5000 करोड़ की प्रॉपर्टी का वारिस नहीं बन पाएगा बेटा तैमूर | Actor Saif ali khan 5000 crore property dispute in Bhopal | Patrika News
भोपाल

एक्टर सैफ की 5000 करोड़ की प्रॉपर्टी का वारिस नहीं बन पाएगा बेटा तैमूर

भोपाल में सैफ की कुल प्रॉपर्टी करीब 5000 करोड़ रुपए बताई जा रही है। हरियाणा और देश के दूसरे हिस्सों में भी उनकी करोड़ों की प्रॉपर्टी है।

भोपालDec 22, 2016 / 04:53 pm

Anwar Khan

 actor saif ali khan, saif and kareena son, saif a

actor saif ali khan, saif and kareena son, saif and kareena baby pic, taimoor ali khan pataudi, bhopal nawab, nawab property in bhopal, enemy property ordinance, hamidulla khan, nawab property, saif ali khan property in bhopal, nawab pataudi, mansoo

भोपाल। दो दिन पहले ही एक्ट्रेस करीना कपूर ने बेटे को जन्म दिया है। बेटे का नाम रखा गया है तैमूर अली खान पटौदी। नाम से ही जाहिर है कि तैमूर पटौदी खानदान का चिराग है और भोपाल से भी इसका नाता है। पर, आपको जानकर ये हैरानी होगी कि केंद्र सरकार के इस ऑर्डिनेंस के चलते तैमूर अपने पिता सैफ अली खान की 5000 करोड़ रुपए की संपत्ति का वारिस नहीं बन पाएगा। आइए हम बताते हैं आखिर कहां ये ये 5000 करोड़ की संपत्ति और क्या है इसके पीछे की कहानी…




 saif and kareena son

यहां से शुरू हुई जायदाद की कहानी
भोपाल के आखिरी नवाब और सैफ के परदादा हमीदुल्ला खान की पूरी चल-अचल जायदाद शत्रु संपत्ति कानून की जद में है। सरकार ने एनिमी प्रॉपर्टी प्रोटेक्शन एंड रजिस्ट्रेशन एक्ट में अमेंडमेंट के लिए 5वीं बार ऑर्डिनेंस जारी करने के प्रपोजल को बुधवार को मंजूरी दे दी। यह ऑर्डिनेंस अब प्रेसिडेंट के पास उनकी सहमति के लिए भेजा जाएगा। भोपाल में सैफ की कुल प्रॉपर्टी करीब 5000 करोड़ रुपए बताई जा रही है। हरियाणा और देश के दूसरे हिस्सों में भी उनकी करोड़ों की प्रॉपर्टी है। 

अभी पूरी प्रॉपर्टी ही विवादों में
नवाब पटौदी की प्रॉपर्टी शुरू से ही विवादों में हैं। भोपाल में उनकी ज्यादातर जमीन-जायदाद शत्रु संपत्ति की जद में आ चुकी है। गृह मंत्रालय का शत्रु संपत्ति विभाग इस प्रॉपर्टी की जांच कर रहा है। भोपाल के नवाब हमीदुल्ला खान ने जायदाद का वारिस अपनी बड़ी बेटी आबिदा को बनाया था, जो पाकिस्तान चली गई थीं। जिसके बाद इस प्रॉपर्टी पर मंझली बेटी साजिदा सुल्तान के परिवार का कब्जा हो गया, जिनके पोते हैं सैफ अली खान, यानी हमीदुल्ला के पड़पोते। बीते दिनों शत्रु संपत्ति विभाग ने सैफ से पूछा था कि उनके परदादा की संपत्ति कहां-कहां हैं? भोपाल डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने नवाब के परिवार की भोपाल में स्थित पूरी संपत्ति का ब्योरा तैयार कर लिया है। अब शत्रु संपत्ति दफ्तर यह पता करने की तैयारी कर रहा है कि इस प्रॉपर्टी की मौजूदा स्थिति क्या है और इसका मालिकाना हक किसके पास है? अभी इसका सर्वे कराया जा रहा है।




 saif and kareena son

कानूनी लड़ाई अभी भी जारी
भोपाल के हिस्टोरियन सैयद अख्तर हुसैन के मुताबिक साजिदा सुल्तान ने नवाब हमीदुल्ला खां की प्रॉपर्टी को नवाब पटौदी के नाम नहीं किया था। हालांकि बेटा होने के कारण पटौदी ही इसकी देखरेख कर रहे थे। पटौदी के निधन के बाद उनकी बहनें सबीहा और सालेहा इस पर अपना हक जता रही हैं। मामला कानूनी लड़ाई में फंसा है।

इसलिए लाए ऑर्डिनेंस
केन्द्रीय कैबिनेट ने युद्ध के बाद पाकिस्तान और चीन चले गए लोगों की प्रॉपर्टी के वारिस या उसके ट्रांसफर के दावों के खिलाफ यह कदम उठाया है। ये प्रॉपर्टीज अभी सरकार के एनिमी प्रॉपर्टी के कस्टोडियन के कब्जे में हैं। 

Hindi News / Bhopal / एक्टर सैफ की 5000 करोड़ की प्रॉपर्टी का वारिस नहीं बन पाएगा बेटा तैमूर

ट्रेंडिंग वीडियो