भोपाल। पिछले दिनों से चल रही कवायदों से यह संकेत मिल रहे हैं कि अब वह दिन दूर नहीं जब कर्मचारियों के हाथ में सातवां वेतनमान होगा। जल्द ही अच्छे दिन आने वाले हैं। केंद्र सरकार सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने जा रही है। इससे केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए आने वाला समय बेहद महत्वपूर्ण होगा। इसमें MP में रहने वाले सेंट्रल गवर्नमेंट कर्मचारियों को लाभ होगा। इधर, दिल्ली से खबर है कि बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में फिलहाल इस मुद्दे पर बात नहीं हो पाई है। इससे कर्मचारियों में थोड़ी निराशा है।
गौरतलब है कि 7वें वेतन आयोग के लागू होते ही 47 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 52 लाख पेंशनर्स के पैसों में बढ़ोत्तरी हो जाएगी।
7वें वेतन आयोग की वेबसाइट ने इस बार कर्मचारियों के लिए यह जानना और भी आसन कर दिया है कि सेलरी बढ़ जाने के बाद कितना पैसा हाथ में आएगा।
ऐसे देखें कितना बढ़ा हुआ मिलेगा पैसा
सबसे पहले अपना वर्तमान (6 cpc) मूल वेतन (वेतन बैंड + ग्रेड वेतन) को दर्ज करें और ग्रेड पे के साथ बैंड वेतन का चयन करें।
-आपका HRA और ट्रेवलिंग एलाउंस का चयन करें और 7वीं CPC की सिफारिशों के अनुसार शहर का चयन करे लें।
-शहर चयन के बाद
कैलकुलेट करने वाले बटन को क्लिक करें। सामने आपका बढ़ा हुआ वेतन होगा। इसमें 7वें CPC का रिवाइज़्ड मूल वेतन, मैट्रिक्स स्तर, सूचकांक स्तर, HRA की संशोधित राशि, ट्रेवलिंग एलाउंस की संशोधित राशि और 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार प्रति माह कुल संशोधित वेतन जान पाएंगे।
Hindi News / Bhopal / 7वें वेतनमान में दोगुनी होगी सैलरी, यहां कैलकुलेट करें एरियर्स