scriptबारिश में भी खराब नहीं होगा आपका MAKE UP | 5 MAKE UP TIPS in Monsoon, Makeup tips in rainy season | Patrika News
भोपाल

बारिश में भी खराब नहीं होगा आपका MAKE UP

मानसून के इस सीजन में भी आप बेहद खूबसूरत नजर आ सकती हैं। बस आपको ध्यान रखना है कि इस सीजन में वॉटर प्रूफ मेकअप कीट आपके पर्स में होनी चाहिए…

भोपालJul 12, 2017 / 12:13 pm

sanjana kumar

make up in rainy season, make up tips by expert

make up in rainy season, make up tips by expert


भोपाल। मानसून के इस सीजन में आप मेकअप करने से डर रही हैं या सोच रही हैं कि भीग गईं, तो मेकअप खराब हो जाएगा। तो ये खबर आपके लिए ही है। मानसून के इस सीजन में भी आप बेहद खूबसूरत नजर आ सकती हैं। बस आपको ध्यान रखना है कि इस सीजन में वॉटर प्रूफ मेकअप कीट आपके पर्स में होनी चाहिए। 

 make up tips by expert

क्योंकि नॉर्मल मेकअप किट के यूज से आपका चेहरा इस मौसम में भद्दा नजर आ सकता है। ब्यूटिशियन पी. सिकलवार आपको बता रही हैं, कुछ ऐसे ही आसान टिप्स जिन्हें फॉलो कर बारिश में भीगने पर भी आपकी खूबसूरती बरकरार रहेगी।

वॉटर प्रूफ मस्कारा

* आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए मस्कारा बेहद जरूरी है। पर मानसून के इन दिनों मे रेग्यूलर टाइप मस्कारा यूज करना आपकी आंखों को ही नहीं पूरे चेहरे को भद्दा बना सकता है। 

 make up tips by expert

इसलिए इस सीजन में वॉटर प्रूफ मस्कारा यूज करें, ताकि बारिश के इस भीगे-भीगे मौसम में आप भले ही भीगें पर आपका मस्कारा नहीं।
* लिपिस्टिक की क्वालिटी से समझौता न करें

मानसून के इस सीजन में आप यदि लिपिस्टिक लगाने के बारे में सोच रही हैं, तो आपको बता दें कि लिपिस्टिक की क्वालिटी से बिल्कुल भी समझौता न करें। 

 make up tips by expert

क्योंकि हल्की क्वालिटी की लिपिस्टिक बारिश के दौरान बेहद खराब लुक देगी। इसलिए बेस्ट क्वालिटी की लिपिस्टिक ही चुनें।

* वॉटर प्रूफ फाउंडेशन

मानसून के इस सीजन में वॉटर प्रूफ फाउंडेशन का यूज करना ही बेहतर होगा। क्योंकि जरा सी बारिश की बूंदे भी आपके चेहरे पर फाउंडेशन के पेचेज बना सकती हैं। 

 make up tips by expert

इससे आप सुंदर की बजाय अजीब नजर आएंगी। इसलिए वॉटरप्रूफ फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। 

* प्राइमर का यूज 

वैसे तो प्राइमर का यूज चेहरे के दाग-धब्बे छिपाने के लिए किया जाता है। पर इसकी एक और खासियत ये है कि ये भी है कि ये मेकअप को टिकाऊ बनाता है। 

 make up tips by expert

यानी इस सीजन में ही नहीं बल्कि हर मौसम में मेकअप से पहले प्राइमर का यूज करें। ये बारिश के मौसम में रहने वाली उमस के दौरान भी मेकअप को खराब नहीं होने देगा।
* क्रीमी हो ब्लश

बारिश के इस मौसम में उमस और गर्मी के कारण पाउडर फॉर्म मेकअप से दूर रहें। क्योंकि जरा सा भीगते ही आपका चेहरे से बह जाएगा और स्किन पर पेचेज बना देगा, इससे आपका चेहरा बेहद खराब दिख सकता है। इसलिए इस मौसम में क्रीमी ब्लश का यूज करें। 

 make up tips by expert

हां ब्लश का कलर अपनी स्किन टोन के हिसाब से चुनना है, इस बात का जरूर ध्यान रखें। इसके यूज के बाद आप भीग भी जाएं तो भी आपकी खूबसूरती बढ़ेगी ही कम नहीं होगी।

Hindi News / Bhopal / बारिश में भी खराब नहीं होगा आपका MAKE UP

ट्रेंडिंग वीडियो