भोपाल। बारिश के इस सीजन में मच्छरों की तादाद बढ़ रही है। और जब हम मच्छर से परेशान होते हैं, उनसे बचने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं। बाजार में ढेरों प्रोडक्ट उपलब्ध हैंं, उनका इस्तेमाल करना आदत में शुमार हो चुका है। पर कभी आपने सोचा है कि इन चीजों को प्रयोग में किस तरह लाया जाना चाहिए कि इनका फायदा मिले और स्किन पर या शरीर पर इनका कोई साइड इफैक्ट न हो। हमारी नेचुरापैथी एक्सपर्ट डॉ. काकुली कहती हैं कि इनके उपयोग के सही तरीके से यह नुकसानदायक नहीं होंगी और इनका फायदा भी जरूर मिलेगा।
घरों से निकलकर टीवी पर पहुंची मां की चिंता
आजकल विज्ञापनों में मांएं अक्सर बच्चों को लेकर सिर्फ इसलिए परेशान दिखाई दे रही हैं कि उन्हें कहीं मच्छर न काट लें। यानी बच्चों की केयर को लेकर मां की फिक्र अब घर से निकलकर टीवी पर पहुंच गई है। मां की इस चिंता का बाजारों ने खूब फायदा उठाया है। यही कारण है कि पहले क्रीम, स्प्रे और मच्छरदानी जैसे विकल्प अब तेल, क्वाइल, क्वाइल पेपर, लिक्विड भी उपलब्ध है। यही नहीं अब तो बच्चो के पहनने के लिए ब्रासलेट, बेल्ट के साथ ही स्टिकनुमा किटनाशक भी उपलब्ध है, जिसे कपड़ों पर लगा दिया जाए तो वे खुले मैदान में भी मच्छरों से सुरक्षित रहेंगे।
इन बातों का ध्यान रखें रहें सुरक्षित
* कोई भी उत्पाद इस्तेमाल करने से पहले उसके लेबल पर लिखे निर्देश जरूर पढ़ें। कुछ उत्पादों को बच्चों की पहुंच से दूर रखना बहुत जरूरी है।
* लेबल पर देख लें कि उस पर बच्चों की सुरक्षा को लेकर निर्देश हैं या नहीं।
* सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, 3 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए उत्पादों में नीलगिरी के तेल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
* वहीं डीईईटी का दो महीने से छोटे बच्चों के लिए उपयोग नहीं करना चाहिए।
* शरीर के ढके हुए हिस्से पर क्रीम का कम से कम प्रयोग करें। क्योंकि ज्यादा मात्रा में क्रीम लगाने से भी कोई खास असर नहीं होता है। अगर कीट काट भी लेता है तो भी थोड़ी ही क्रीम लगाएं।
* घर में आने के बाद साबुन से हाथ धोएं। ध्यान रखें कि जितनी बार भी इन चीजों का इस्तेमाल किया जाता है, अपने कपड़े भी उसी हिसाब से धोकर पहनें।
* इन चीजों को बच्चों की पहुंच से दूर रखें, हो सके तो इन्हें किसी जगह बंद करके रखें, ताकि बच्चे के हाथों में ना आ सके।
* इन चीजों को केवल शरीर के खुले हिस्से पर लगाएं।
* इन चीजों को कटे, घाव या जलन वाले हिस्से पर न लगाएं।
* इन्हें मुंह, आंख और कानों के आसपास न लगाएं।
* स्प्रे को कभी भी डायरेक्ट चेहरे पर ना लगाएं, पहले हाथ में लें फिर लगाएं।
* इन्हें बच्चों के हाथों पर ना लगायें। अगर लगाना है, तो पहले अपने हाथों में लगाएं फिर उन्हें लगाएं।
* बंद हिस्से में स्प्रे न छिड़के।
* खाद्य पदार्थों के आसपास भी इन्हें छिड़कने से बचें।
Hindi News / Bhopal / यूज कर रही हैं मच्छर भगाने वाले प्रोडक्ट …तो जरूर पढ़ें इनके इस्तेमाल के 10 सही तरीके