जयपुर। महिलाएं और पुरूष दोनों ही चाहते हैं कि उन्हें शरीर के अनचाहे बालों से छुटकारा मिल जाए। शरीर पर उगे अनचाहे बाल देखने में काफी बुरे लगते हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए लोग तमाम तरह के प्रयास करते हैं। लेकिन इनसे छुटकारा पाना मुश्किल होता है। हर महीने इन्हें साफ करने के लिए वैक्स, शेव और हेयर रिमूवर का इस्तेमाल करना झंझटभरा और दर्द देने वाला भी होता है। हम आपको एक घरेलू तरीका बता रहे हैं अनचाहे बालों से छुटकार पाना के लिए। इस उपाए से अनचाहे बालों को दोबारा उगने से भी रोका जा सकता है।
कच्चा पपीता
कच्चे पपीते को इस्तेमाल करने से अनचाहे बालों को हटाया जा ,कता है। इसमें एक शक्तिशाली एंजाइम होता है, जिसे पैपिन के कहते हैं। इंटरनेशनल जर्नल ऑफ फार्मसूटिक्स में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, पैपिन बालों के रोम को क मजोर कर और उन्हें दोबारा से बढऩे से रोकता है और आपको अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाता है। अनचाहे बालों को रिमूव करने के लिए कच्चा पपीता बाजार में उपलब्ध अन्य क्रीम से ज्यादा प्रभावी है। कच्चे पपीते में पके हुए पपीते की तुलना में पैपिन की मात्रा अधिक होती है।
कच्चा पपीता और हल्दी का मिश्रण
हल्दी भी अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाती है और एंटीबैक्टरियल होने के कारण ये इन्फेक्शन से भी बचाती है।
कच्चे पपीते के कुछ टुकड़े लें और इन्हें कुचलकर पेस्ट बना लें। इसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं। इस पेस्ट को अनचाहे बालों वाले हिस्से पर लगाएं और सूखने तक लगा रहने दें। सूखने पर अच्छी तरह से रगड़ लें। रगडऩे से अनचाहे बाल हट जाएंगे। ऐसा हफ्ते में एक बार करें।
पपीता, बेसन, हल्दी और एलोवेरा
पपीता, बेसन और हल्दी और एलोवेरा पैकइन तीनों चीजों से अनचाहे बालों से छुटकारा मिलता है। एलोवेरा और बेसन से स्किन पर चमक भी आती है। कच्चे पपीते के कुछ टुकड़े लेकर उन्हें ऐलोवेरा के गुदे के साथ पीस लें। इसमें थोड़ी हल्दी और बेसन मिलाएं। इस पेस्ट को अनचाहे बालों वाले हिस्स पर लगाएं और सूखने दें। सूखने पर बालों के विकास की विपरीत दिशा में रगड़ें। इसे रोजाना लगाने पर दोबारा अनचाहे बाल नहीं उगेंगे।
इन पैक का इस्तेमाल करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि आपको इनमें शामिल किसी चीज से एलर्जी तो नहीं है।
Hindi News / Health / Beauty / अनचाहे बालों से परमानेंट छुटकारे के लिए करें ये घरेलू उपाए