बारिश का मौसम वैसे तो सबको पसंद होता है, लेकिन इस मौसम में आपको कई तरह की स्किन संबंधी समस्याएं भी होने लगती है। मानसून में स्किन संबंधी बहुत सी समस्याएं मसलन फोड़े-फूंसी, पिंपल, दाद, खुजली आदि पैदा हो जाती है। ऎसे में मानसून के दौरान स्किन की स्पेशल केयर करना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं इनसे बचाव के उपाय-
monsoon-clothes-5-55c7913beeaf1_l.jpg” border=”0″>
फंगल इंफेक्शन से बचेंबारिश के मौसम में फंगल इंफेक्शन बहुत जल्दी फैलता है, इसलिए गीले कपड़ों और जूतों को ज्यादा देर तक ना पहन के रखें। एंटी फंगल साबुन का इस्तेमाल करें। जोड़ों में एंटी फंगल पाउडर लगाएं।
चिपचिपी स्किनचिपचिपी स्किन से छुटकारा पाने के लिए चंदन पाउडर में रोज-वाटर (गुलाब जल) मिला लें और इसे गर्दन और हाथों पर लगाएं। इसके अलावा आप जीरा पाउडर में नारियल का तेल मिलाकर भी गर्दन और आस-पास के हिस्सों पर लगा सकती हैं। इससे स्कीन की चिपचिपाहट खत्म हो जाती है।
दो बार नहाएंइस मौसम में नमी बहुत होती है, इसलिए दिन में 2 बार साबुन लगाकर जरूर नहाएं। जिससे शरीर पर गंदगी नहीं जमेगी और स्किन फ्रेश रहेगी। स्किन की नमी बचाने के लिए खुशबूदार साबून का प्रयोग करने से बचें। इसकी जगह नॉन सोपी क्लींजर का इस्तेमाल करें। इससे रोम छिद्रों की डीप क्लींजिंग होती है।
फेस स्क्रबबारिश के मौसम में फेस पर गंदगी जम जाती है। अपनी डेड स्किन को हटाने के लिए हफ्ते में 2 बार स्क्रब करें। इससे आपकी स्किन खुलकर सांस ले पाएगी। इसके अलावा स्किन की टोनिंग करें। इसके लिए एक चम्मच दूध में 4 बूंदें चमेली के तेल की मिलाएं और चेहरे पर लगा लें। इससे स्किन अच्छी हो जाती है।
Hindi News / Health / Beauty / बारिश ने किया स्किन का बुरा हाल, ये उपाय देंगे राहत