स्टाकिस्टों ने दवाओं को लगा दिया ठिकाने
सुमन मेडिकल एजेंसी में ड्रग इंस्पेक्टर व पुलिस
की छापामारी की भनक लगते ही शहर के अन्य स्टाकिस्टों ने कार्रवाई के डर से
रातोंरात नशीली दवाओं को ठिकाने लगा दिया।
Medicines applied to the whereabouts stockists
जगदलपुर. डॉक्टर की बिना पर्ची के ग्राहक को नशीली दवा देने के बाद सुमन मेडिकल एजेंसी में ड्रग इंस्पेक्टर व पुलिस की छापामारी की भनक लगते ही शहर के अन्य स्टाकिस्टों ने कार्रवाई के डर से रातोंरात नशीली दवाओं को ठिकाने लगा दिया।
दबिश से पहले लग गई थी कार्रवाई की भनक
बताया जा रहा है कि इन्हें इस कार्रवाई की जानकारी पहले ही लग गई थी। इधर पुलिस और औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी सुमन मेडिकल एजेंसी का लाइसेंस निरस्त कर रविवार को स्टॉक व पंजी का निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार विभाग की कार्रवाई से शहर के स्टाकिस्टों में हड़कंप मच गया है। जानकारों का कहना है कि शहर के बच्चों से लेकर युवा नशीली दवाओं का सेवन कर रहें है।
आय का बड़ा जरिया
कोडीन युक्त दवा और सिरप की बिक्री इनकी आय का बड़ा जरिया है। इधर सुमन मेडिकल एजेंसी में कोडिन युक्त दवा के स्टाक की जानकारी लेने के लिए रविवार को पुलिस व औषधि प्रसाधन के अधिकारी स्टॉक व पंजी की जांच करते रहे। इस दौरान टीम ने प्रतिबंधित दवाइयों के कार्टून बरामद किए हैं। इस सबंध में दुकानदार भी पर्याप्त दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सका है।
एजेंसी का लाइसेंस निरस्त
इधर दुकानदार की ओर से दवाइयों को लेकर पर्याप्त दस्तावेज पेश नहीं करने पर सुमन मेडिकल एजेंसी का लाइसेंस के निलंबन की कार्रवाई की गई। औषधि प्रसाधन अधिकारी नागवंशी ने बताया कि इससे पहले भी दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।
कार्रवाई कर दुकान सील
शिकायत के बाद शनिवार को सुमन मेडिकल एजेंसी में कार्रवाई कर दुकान सील किया गया था। रविवार को स्टॉक की जांच में प्रतिबंधित दवाइयों के खोखे और कार्टुन बरामद हुए हैं। इस दुकान पर पहले भी कार्रवाई की गई थी। इस बार जो मामला दर्ज होगा उसमें पहले वाले मामले को भी जोड़ा जाएगा।
पिछले साल दुकानदार पर कार्रवाई कर समझाइश दी गई थी। इसके बाद भी यह मामला सामने आया है। अब इस दुकान के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। दुकान के लिए यह दुकानदार कहां माल स्टॉक करके रखता है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं लगाई जा सकी है।
Hindi News / Bastar / स्टाकिस्टों ने दवाओं को लगा दिया ठिकाने