scriptपहाड़ी मैना पर रिसर्च के लिए 20 लाख के प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी | Hilly Maina 20 lacs project was approved for Research on | Patrika News
बस्तर

पहाड़ी मैना पर रिसर्च के लिए 20 लाख के प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बताया है कि प्रदेश के राजकीय पक्षी पहाड़ी मैना पर रिसर्च कराने के लिए बीस लाख के एक प्रोजक्ट को मंजूरी दी है।

बस्तरMar 28, 2015 / 08:29 pm

कंचन ज्वाला

a single starling has not produce in chhattisgarh

a single starling has not produce in chhattisgarh

बस्तर/जगदलपुर. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बताया है कि प्रदेश के राजकीय पक्षी पहाड़ी मैना पर रिसर्च कराने के लिए बीस लाख के एक प्रोजक्ट को मंजूरी दी गई है। यह काम राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र को दिया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि पहाड़ी मैना के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए मैना के आहार वाले वृक्षों को संरक्षण, बरगद के पौधे की तैयारी के लिए नर्सरी व रोपण, पक्षी के जीवन चक्र से सम्बंधित अभिलेखीकरण और बहेलियों की पहचान के लिए भी राज्य सरकार काम कर रही है।

विलुप्त हो रही पहाड़ी मैना
विधानसभा में विधायक शंकर ध्रुवा के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि बस्तर जिले के कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में पाई जाने वाली पहाड़ी मैना की गिनती नहीं कराई गई है। विलुप्त हो रही पहाड़ी मैना को बचाने के लिए राज्य सरकार पूरे प्रयास कर रही है।

Hindi News / Bastar / पहाड़ी मैना पर रिसर्च के लिए 20 लाख के प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो