जगदलपुर. कांग्रेस चुनाव जीते या न जीते, एनएमडीसी के निजीकरण के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेगी। कांग्रेस आदिवासी, किसानों व दलितों के खिलाफ होने वाले सभी अत्याचारों की लड़ाई में उनके साथ है, जहां भी जरुरत होगी मैं खुद हर लड़ाई में शामिल रहुंगा। यह हुंकार कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मारकेल के जन अधिकार सभा में भरी।
नगरनार स्टील प्लांट के विनिवेश के विरोध में मारकेल में यह जन अधिकार सभा आयोजित थी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में हाई स्कूल मैदान में खचाखच भरे पंडाल में राहुल के इन शब्दों पर जमकर तालियां बजी। आधा घंटे के संबोधन में राहुल गांधी ने सधे हुए शब्दों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भारतीय जनता पार्टी सहित प्रधानमंत्री href="https://www.patrika.com/topic/narendra-modi/" target="_blank" rel="noopener">नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री रमन सिंह पर भ्रष्टाचार के सीधे आरोप लगाते कहा कि पाकिस्तान में प्रधानमंत्री नवाज मोदी को तो अपदस्त कर दिया गया है पर यहां ऐसी कोई जल्दबाजी नजर नहीं आती है।
जहां देखों कुछ न कुछ छीना जा रहा है
राहुल गांधी ने href="https://www.patrika.com/topic/narendra-modi/" target="_blank" rel="noopener">नरेंद्र मोदी सरकार पर बरसते हुए कहा कि देश में जहां देखों कुछ ना कुछ छीना जा रहा है। आदिवासियों से महुआ, श्रमिकों से मरनेगा, व्यापारियों से कैश, महिलाओं से अस्मिता। मोदी जहां जाते हैं आग लगा देते हैं चाहे वह गुजरात हो, राजस्थान हो, काश्मीर हो, नार्थ इस्ट हो या फिर छत्तीसगढ़। यहां आदिवासियों को उनकी जल- जंगल व जमीन से बेदखल करने का काम मोदी के नेतृत्व में रमन सिंह की सरकार कर रही है।
मोदी सरकार उद्योगपतियों की सरकार है, उन्हीं की सुनती है उन्हीं के लिए नीतियां बनाती हैं। ये उद्योगपति मोदी की मार्केटिंग करते हैं। ये राहुल के पास नहीं आएंगे क्योंकि राहुल उनका काम नहीं करेगा। कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम कानूनन उद्योगपतियों के हाथों सौंपे गए उद्योगों की जमीन भू स्वामियों को लौटाएंगे। ग्राम पंचायत को भरपूर अधिकार दिलाएंगे।
रमन- बृजमोहन, केदार व बाफना भ्रष्ट
राहुल गांधी की सभा के पहले प्रदेश स्तर के नेताओं व पीसीसी के सदस्यों ने अपने संबोधन में रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, केदार कश्यप व विधायक संतोष बाफना सहित उनके परिवारों पर लगातार भ्रष्ट आचरण में लिप्त बताया।
प्रशिक्षण को सराहा राहुल ने अपने बस्तर प्रवास के दौरान कांग्रेसियों, सेक्टर प्रभारियों के प्रशिक्षण को सराहा। कहा कि इन कार्यकर्ताओं के भरोसे हम लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे भी।