scriptफसल के बर्बाद होने पर किसान ने ट्रेन से कटकर दी जान | bareilly: farmer suicide from cut of train | Patrika News
बरेली

फसल के बर्बाद होने पर किसान ने ट्रेन से कटकर दी जान

जिले में बेमौसम हुई बारिश से फसल के बर्बाद होने पर एक किसान ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली।

बरेलीApr 14, 2015 / 04:29 pm

आस्था अवस्थी

बरेली। जिले में बेमौसम हुई बारिश से फसल के बर्बाद होने पर एक किसान ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। वहीं तीन अन्य किसान सदमे के चलते मौत की आगोश में समा गए। जानकारी के मुताबिक फरीदपुर के मुहल्ला बक्सरिया की गौंटिया निवासी किसान हबीब (72) ने पहले दस बीघा खेत आर्थिक तंगी के कारण बेच दिया था। उसके बाद 21 बीघा खेती लगान पर ली थी। इसमें गेहूं व आलू था। दोनों फसलें चौपट हो गई थीं।

सोमवार को वह खेत देखने पहुंचे तो फसल देख गहरा सदमा पहुंचा। इसी हालत में वह रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए। मेरठ की ओर से आ रही राजरानी एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। स्टेशन अधीक्षक आरके अरोरा ने बताया कि सुबह 9:50 बजे आने वाली राजरानी एक्सप्रेस से हबीब की कटकर मौत हो गई।

वहीं क्योलड़िया के किसान मुहम्मद हनीफ (52) के पास चार बीघा जमीन थी। बारिश से गेहूं की फसल चौपट हो गई। रविवार को फसल की कटाई चल रही थी। शाम को मशीन से उसकी कढ़ाई करवा रहे थे लेकिन 80 किलो ही गेहूं निकला। यह देख हनीफ अनाज के ढेर पर गिर गया। परिवार वाले घर लेकर आए लेकिन उसने बेटे की गोद में दम तोड़ दिया।

Hindi News / Bareilly / फसल के बर्बाद होने पर किसान ने ट्रेन से कटकर दी जान

ट्रेंडिंग वीडियो