बकरियों को बचाने ग्रामीण नदी में कूदा वे तो बाहर निकल गईं लेकिन खुद बह गया
ग्रामीण अपने मवेशियों को लेकर जा रहा था चराने, नदी पार कराने के दौरान 2 बकरियां बहने लगी तो बचाने कूदा था, नहीं चल सका ग्रामीण का पता
शंकरगढ़. ग्राम पंचायत महुआडीह के केराकछार नदी में बह रही 2 बकरियों को बचाने के लिए ग्रामीण नदी में कूद गया। बकरियां तो जैसे-तैसे पानी से निकलकर बाहर आ गईं लेकिन ग्रामीण नदी के तेज बहाव में बह गया। उसका कुछ पता नहीं चल सका है।
सरगुजा संभाग में हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। कई नदियां खतरे के निशान से भी ऊपर चल रही हैं। बुधवार को हो रही भारी बारिश के बीच बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ थानांतर्गत ग्राम महुआडीह निवासी 50 वर्षीय मंगलू बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे गाय व बकरियों को चराने जंगल की ओर गया था।
रास्ते में पडऩे वाली केराकछार नदी को वह मवेशियों को पार कराने लगा। इसी बीच 2 बकरियां नदी में बहने लगीं। यह देख बकरियों को बचाने के चक्कर में मंगलू नदी में कूद गया।
उसे नदी की तेज धार कर पता नहीं लगा और वह खुद डूबने लगा। इस बीच जैसे-तैसे बकरियां तो बाहर निकल गईं लेकिन मंगलू तेज बहाव में बह गया।
इसकी सूचना मिलने पर ग्रामीण व पुलिस ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल सका था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी है।
Hindi News / Balrampur / बकरियों को बचाने ग्रामीण नदी में कूदा वे तो बाहर निकल गईं लेकिन खुद बह गया